शादी तय होने में आ रही हैं बार-बार अड़चनें? 14 जनवरी से पहले कर लें ये अचूक उपाय, जल्द गूंजेगी शहनाई

14

हिन्दू धर्म में विवाह 16 संस्कारों में से एक है, जिसमें व्यक्ति जीवनसाथी के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन लेते हैं। कई बार जीवन में सब कुछ ठीक होने के बावजूद विवाह में बार-बार अड़चनें आने लगती हैं।

कभी रिश्ते तय होकर टूट जाते हैं तो कभी बात आगे बढ़ ही नहीं पाती। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में शादी में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए खरमास के दौरान किए जाने वाले कुछ सरल और प्रभावी उपाय बताए गए हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो 14 जनवरी से पहले ये उपाय जरूर कर लें।

14 जनवरी से पहले करें ये प्रभावी उपाय

सूर्यदेव को अर्घ्य दें

ज्योतिषयों के मुताबिक, अगर किसी साधक की शादी में बार-बार देरी हो रही है, तो खरमास के दौरान प्रतिदिन सुबह स्नान के बाद सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करना शुभ हो सकता हैं। अर्घ्य देते समय मन शांत रखें और विवाह से जुड़ी अपनी इच्छा पर ध्यान केंद्रित करें। यह उपाय आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है।

भगवान विष्णु की पूजा करें

कहते है कि,शादी में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए खरमास के दौरान भगवान विष्णु की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। उन्हें पीले फूल, फल और नारियल अर्पित करें। साथ ही प्रतिदिन “ॐ श्रीं ह्रीं पूर्ण गृहस्थ सुख सिद्धये ह्रीं श्रीं ॐ नमः” मंत्र का कम से कम 21 बार जाप करें। इससे कुंडली में विवाह योग मजबूत होता है।

दान-पुण्य विशेष फलदायी

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि, खरमास के दौरान दान का विशेष महत्व है। जरूरतमंद को अनाज, वस्त्र या धन का दान करें। विशेष रूप से पीली वस्तुओं का दान विवाह और आर्थिक समस्याओं को दूर करने में सहायक माना गया है।

सकारात्मक सोच से मिलेगा लाभ

घर में रोज दीपक जरूर जलाएं, धूप-अगरबत्ती करके और ईश्वर से प्रार्थना करें। पीले रंग का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें और नकारात्मक विचारों से दूर रहें। विश्वास रखें कि सही समय आने पर विवाह जरूर होगा।

 

मंगल दोष का निवारण

अगर विवाह तय होने में देरी मंगल दोष (मंगल ग्रह की दशा) से है, तो मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ और “ॐ मंगलाय नमः” मंत्र 108 बार करें। यह संबंधों में ऊर्जा और सकारात्मकता लाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.