ब्रेकिंग न्यूज…. ग्रामीणों ने 112 के कर्मचारी के साथ की मारपीट मामला घुघरी थाना का
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना घुघरी के ग्राम भैंसवाही में विगत रात्रि करीब 10:30-10:45 आपसी विवाद के चलते कुछ गांव वालों डायल 112 के कर्मचारियों के साथ की मारपीट की जाने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमे थाना घुघरी से आठ लोगों के उपर मामला दर्ज किया गया है मोके हुई घटना की जांच में जुटी पुलिस