विवेकानंद स्मारक समिति चार फाटक द्वारा आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर मे निशुल्क नेत्र ऑपरेशन हेतु समीती द्वारा 120 मरीज शंकराचार्य नेत्रालय झोतेशवर धाम नरसिंगपुर बस से किए गए रवाना
*625 मरीज को निशुल्क पावर चश्मा वितरण करेगी विवेकानंद स्मारक समिति, प्रतिवर्ष विवेकानंद समिति द्वारा आयोजित होते हैं बड़े सेवा कार्य*
*रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा*
स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति चार फाटक के संयोजक अंशुल शुक्ल द्वारा जानकारी दी गई थी समिति द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में वृहद स्तर पर समिति के सदस्यों द्वारा सेवा कार्य किया गया। स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेकर नर सेवा ही नारायण सेवा के ध्येय के साथ आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 1227 से अधिक मरीजों का पंजीयन कराया गया था जिसमें 120 मरीजों को स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति चार फाटक द्वारा तीन बसों की व्यवस्था कर शंकराचार्य नेत्रालय नरसिंहपुर झोतेश्वर धाम में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु रवाना किया गया। निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में पूरे जिले से आई मरीजों एवं उनके साथ आए 3000 से अधिक लोगों के भोजन पानी पंजीयन एवं अन्य व्यवस्थाएं समिति द्वारा की गई थी। जिसमें समिति के सदस्यों स्वयंसेवकों का बहुत बड़ा सहयोग रहा। चिन्हित 120 मरीजो को शंकराचार्य नेत्रालय झोतेश्वर धाम नरसिंहपुर पहुंचाने हेतु निशुल्क बसों की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई।
*स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति द्वारा किया जाएगा निशुल्क चश्मे का वितरण*
नेत्र परीक्षण शिविर में 625 मरीजों को निशुल्क पावर चश्मा वितरण हेतु नेत्र परीक्षण के पश्चात चयनित किया गया है जिन्हें आगामी रविवार 18 जनवरी 2026 को शाम 4:00 बजे स्वामी विवेकानंद उद्यान से चश्मा बनाकर वितरित किया जाएगा। इस विशाल नेत्र परीक्षण शिविर जन सेवा कार्यक्रम में विशेष रूप से माधव स्मृति न्यास का सहयोग रहा। साथ ही रेड क्रॉस सोसाइटी छिंदवाड़ा रोटरी क्लब छिंदवाड़ा श्री संतोषी माता मंदिर जनकल्याण समिति ट्रस्ट लायंस क्लब ग्रेटर सेवा संकल्प सोसायटी वरिष्ठ नागरिक संगठन स्वाभिमान जन कल्याण समिति नेमाचार सूत्र संस्थान एवं लालबाग का बादशाह स्टार नवयुवक मंडल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।