मेकल रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में शहर की प्रतिभाओं का सम्मान

12

रेवांचल टाइम्स मंडला मेकल रोटरी क्लब द्वारा झंकार भवन में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर की विभिन्न प्रतिभाओं को मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. अजय वंशकार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।डॉ. अजय वंशकार पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। वे युवाओं के बीच सकारात्मक विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। डॉ. वंशकार द्वारा मंडला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में समाज हित में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। वे एक सामाजिक संस्था भगीरथ सेवा विकास परिवार का संचालन भी कर रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक सोच, सेवा भाव और जागरूकता का प्रसार करना है।
पिछले दस वर्षों से डॉ. अजय वंशकार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जनजागरण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं। इसके साथ ही सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं खेल के क्षेत्र में भी उनकी सक्रिय भागीदारी रही है। महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।
मेकल रोटरी क्लब के इस गरिमामय आयोजन में कैबिनेट मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके, राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा, जिला कलेक्टर, पूर्व विधायक अशोक मर्सकोले सहित अन्य मंचासीन अतिथियों की उपस्थिति रही। अतिथियों द्वारा डॉ. अजय वंशकार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने डॉ. वंशकार के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए उनके कार्यों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। समारोह का समापन उत्साह और गरिमा के साथ हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.