नैनपुर में विकासखंड स्तरीय ‘ग्रामोदय से अभ्युदय’ अभियान का आयोजन

स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर नशामुक्त, स्वच्छ व स्वावलंबी समाज का लिया गया संकल्प

15

दैनिक रेवांचल टाइम्स नैनपुर मंडला|मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत संचालित ‘ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान (12 जनवरी से 26 जनवरी 2026)’ के तहत नैनपुर में विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम (समाजकार्य) के बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू अध्ययन केंद्र, शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक श्री राजेन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन एवं विकासखंड समन्वयक श्रीमती सीता उइके के निर्देशन में किया गया, जिसमें बीएसडब्ल्यू-एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि, ग्राम एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी तथा वालेंटियर्स की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर तिलक, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं पौधा भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

 

अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश

 

विकासखंड समन्वयक श्रीमती सीता उइके ने अभियान के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान के अंतर्गत ग्रामोत्सव, ग्राम रैली, सामूहिक श्रमदान, परिवार संपर्क एवं ग्राम विकास पखवाड़ा जैसे कार्यक्रम 26 जनवरी तक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

 

व्याख्यान सत्र में प्रेरक विचार

 

व्याख्यान सत्र में अछिता नामदेव एवं गणेश मर्सकोले ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डालते हुए समाज को प्रेरित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही नशामुक्त समाज निर्माण एवं स्वच्छता जागरूकता का संकल्प भी दिलाया गया।

स्वदेशी जागरण एवं स्वावलंबन विषय पर प्रवीण की (छोटे ठाकुर) ने देश में निर्मित उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने और आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल दिया।

 

नशामुक्ति व यातायात नियमों पर संदेश

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नैनपुर श्री बलदेव सिंह मुलजदा ने नशामुक्त मध्यप्रदेश एवं नशामुक्त भारत के निर्माण का आह्वान किया। उन्होंने यातायात नियमों का पालन, हेलमेट के अनिवार्य उपयोग एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्रशासन को देकर समाज निर्माण में सहयोग करने की अपील की।

 

विशिष्ट अतिथियों व पत्रकारों के विचार

 

विशिष्ट अतिथि दीपा बाई मरावी (सरपंच, ग्राम पंचायत निवारी), प्राचार्य श्री जी.सी. मेश्राम, एवं श्री राहुल विश्वकर्मा ने समाज को संगठित कर राष्ट्र एवं समाज विकास में सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया।

पत्रकार साथी श्री सतेंद्र तिवारी एवं श्री बबलू सोनी ने सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग एवं अपराध नियंत्रण में युवाओं की भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

 

सम्मान व आभार

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समिति सदस्यों, नवांकुर संस्था प्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मंच संचालन श्री राहुल विश्वकर्मा द्वारा किया गया। अंत में श्री सुभाष वंशकार ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.