रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर और संगोष्ठी का हुआ आयोजन
रेवांचल टाईम्स – मंडला वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर रानी दुर्गावती शोध संस्थान जबलपुर एवं समाजसेवी डॉक्टर विजय आनंद मरावी एवं उनकी टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम डॉ.विजय आनंद मरावी द्वारा रक्तदान किया गया इसके पश्चात नगर और आसपास के क्षेत्र के कई लोगों ने रक्तदान किया ।
संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बिछिया स्थित शिवहरे कॉम्प्लेक्स में वीरांगना रानी दुर्गावती जी के 461वे बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम रानी दुर्गावती जी के तैल चित्र में तिलक वंदन कर दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का परिचय एवं स्वागत हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम को शुरू किया गया । अपने उद्बोधन में डॉक्टर विजय आनंद मरावी ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती ने देश की रक्षा के लिए कई युद्ध लड़े और अपने अदम्य साहस और वीरता से विदेशी आक्रांताओं को युद्ध में हराया
देश की रक्षा की खातिर उन्होंने अपना बलिदान दिया ।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नीरज भट्ट, नप अध्यक्ष रजनी मरावी, पार्षद पूनम रजक, जिला उपाध्यक्ष अशोक नानकानी, वरिष्ठ पार्षद शशिकांत श्रीवास्तव, राजदीप तिवारी, अमित राजपूत, वीरेंद्र अग्निहोत्री, जगदीश कुर्वेती, सुरेश साहू,प्रदीप झरिया, वंश श्रीवास, दीपक पांडेय, बाबा गुप्ता, अमित कुमार श्रीवास, गोपेश (टीटू) चौहान, राजेश उइके, सक्षम श्रीवास्तव, विवेक सिंगर, नरेंद्र धुर्वे, प्रकाश साहू, मिंटू ठाकुर, रजनी मरावी, मयंक जोध, सुमित रजक, दीपक कटारे, राजेंद्र यादव, विवेक पांडे, शोभित रावत सहित कई नागरिक उपस्थित रहे ।