सौतेली मां बोली- “खत्म कर दो इसे”, पिता ने चलाई गोली
जबलपुर में संपत्ति विवाद में बेटे की हत्या की कोशिश, हाथ-पैर में लगी गोली, घायल आकाश थाने पहुंच खुद दर्ज कराई शिकायत
दैनिक रेवांचल टाइम्स जबलपुर संपत्ति विवाद में जबलपुर के कचनारी गांव में एक पिता ने अपने ही बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। सौतेली मां के उकसावे पर पिता ने बेटे को दो गोलियां मारी – एक हाथ में और दूसरी पैर में। घायल युवक किसी तरह जान बचाकर भागा और आधी रात को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। घटना बुधवार देर रात करीब 1 बजे की है।
कैसे रची गई हत्या की साजिश
पीड़ित आकाश पटेल (26) ने पुलिस को बताया कि उसके पिता हेमचंद पटेल और सौतेली मां वंदना पटेल ने उसे जान से मारने की योजना बनाई थी।
आकाश ने कहा,
> “बातचीत के दौरान सौतेली मां कमरे के अंदर गई और पिता को पिस्टल देकर बोली – ‘इसे खत्म कर दो, जिंदा रहेगा तो हक मांगेगा’। तभी पिता ने पहले हाथ में गोली मारी, फिर जब मैं भागा, तो पैर पर फायर कर दिया।”
गोली खाकर थाने पहुंचा बेटा, अस्पताल में भर्ती
गोली लगने के बावजूद आकाश किसी तरह जान बचाकर *माढ़ोताल थाना* पहुंचा। थाना प्रभारी *नीलेश दोहरे* के अनुसार, घायल युवक की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फिलहाल आरोपी पिता और सौतेली मां फरार हैं। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पिस्टल लाइसेंसी थी या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
2012 से चल रहा है संपत्ति विवाद
आकाश ने बताया कि उसके पिता ने 2008 में उसकी मां को तलाक दे दिया था और 2012 में दूसरी शादी कर ली थी। तभी से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हुआ।
2022 में आकाश ने कोर्ट में संपत्ति को लेकर केस दायर किया। तभी से पिता उस पर दबाव बना रहे थे कि केस वापस ले ले।
> “कोर्ट में पेशी के दौरान भी पिता ने मुझ पर चाकू से हमला किया था, जिसकी रिपोर्ट विजय नगर थाने में दर्ज है।” – आकाश
फोन कर गांव बुलाया और जानलेवा हमला किया
घटना की रात, 25 जून को, आकाश को उसके पिता ने कॉल करके कचनारी गांव बुलाया था।
> “उन्होंने कहा था कि गांव में बदनामी हो रही है, केस वापस ले लो तो जमीन दे दूंगा। मैं बाइक से रात करीब 1 बजे पहुंचा। वहां सौतेली मां ने गाली-गलौच की और अचानक पिता ने गोली चला दी।”
परिवार की स्थिति
* आकाश अविवाहित है और अपनी मां के साथ रहता है।
* वह प्राइवेट नौकरी करता है।
* पिता हेमचंद की गांव में जमीन और एक मकान है, जिसमें आकाश अपना हिस्सा मांग रहा है।
* सौतेली मां वंदना से एक 13 साल का बेटा भी है।
पुलिस जांच जारी, आरोपी अब तक फरार
माढ़ोताल पुलिस ने हेमचंद पटेल और वंदना पटेल के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।