घोड़े की रफ्तार से दौड़ेगा व्यापार, आज पूजा के बाद कर लें बुध स्तोत्र का पाठ

15

हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. इस दिन गणेश जी की पूजा के साथ बुध देव की पूजा का भी विधान है. मान्यता है कि बुधवार के दिन कुछ उपायों को करने से बुध की स्थिति मजबूत होती है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है, वह लोग जीवन में खूब तरक्की पाते हैं. साथ ही, व्यक्ति को व्यापार के क्षेत्र में भी काफी कामयाबी मिलती है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं, कि आपकी कुडंली में बुध की स्थिति मजबूत बनी रहे, तो इसके लिए बुधवार के दिन बुध स्तोत्र का पाठ करना विशेष फलदायी माना गया है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बुध के मजबूत होने पर व्यक्ति को जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है. ऐसे में आप हर बुधवार या नियमित रूप से बुध स्तोत्र का पाठ करेंगे, तो कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होगी. शास्त्रों के अनुसार इस स्तोत्र का पाठ 108 बार करना ज्यादा बेहतर माना गया है.

अगर आप हरे रंग के वस्त्र घारण करके बुध स्तोत्र का पाठ करेंगे, तो इसका प्रभाव और भी अच्छा देखने को मिलेगा. वहीं, ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार कुंडली में बुध के मजबूत होने पर जातक मधुरभाषी होता है. इसके साथ ही, उसकी स्मरण शक्ति भी अच्छी होती है. कार्यक्षेत्र में भी व्यक्ति की स्थिति अच्छी बनी रहती है.

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.