बिजली करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
रेवांचल टाईम्स – बजाग, शुक्रवार सुबह बिजली के तार के चपेट में आ जाने से एक सत्तर वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई ।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक के परिजनों ने थाना पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराई कि करीबन सुबह 8:बजे सुखलाल नंदा मनोज साहू के निर्माणधीन मकान के पास गिरकर पड़े हुए हैं पास जाकर देखा बुजुर्ग मृत अवस्था में पड़े हुए थे समीप में बिजली का तार लटक रहा था जिससे प्रथम दृष्टया मृत्यु बिजली तार से करंट लगने से होना प्रतीत हो रहा था है शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है, धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है