संभागीय जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

33

 

मंडला 13 सितंबर 2024

जबलपुर और छिंदवाड़ा संभाग के जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक गुरूवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश सचिव श्री पी. नरहरि, जल निगम प्रबंध संचालक श्री वी.एस. कोलसानी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग प्रमुख अभियंता श्री के.के. सोनगरिया एवं जल निगम परियोजना निदेशक श्री संजय अंधवान की उपस्थिति में संपन्न हुई। संपन्न हुई इस बैठक में मंडला जिले से सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड मंडला मनोज भास्कर द्वारा नलजल योजनाओं की स्वीकृति, जल जीवन मिशन के अंतर्गत एफ.एच.टी.सी. के अद्यतन की प्रगति, एफ.एच.टी.सी के लक्ष्यों/उपलब्धि, 3 वर्ष से अधिक अवधि से प्रगतिरत योजनाओं, रोड रेस्टोरेशन, पुनरीक्षित योजनाओं की डी.पी.आर. तैयार किए जाने की प्रगति, हर घर जल ग्राम, हस्तांतरित योजनाओं, 90-100 प्रतिशत एवं 70-90 प्रतिशत कवरेज वाले ग्राम, जिला जल एवं स्वच्छता समिति बैठक, वर्षाकाल में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने एवं जल जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु की गई कार्यवाहियों, सी.एम. हेल्पलाईन तथा जिले में संचालित जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने तथा जल जीवन मिशन के कार्यों की संपूर्ण जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड मंडला से सहायक यंत्री मंडला विनेश उईके, सहायक यंत्री नारायणगंज आशुतोष गुप्ता, सहायक यंत्री नैनपुर एस.के. रंगारे, सहायक यंत्री मवई ए.के.जोशी, सहायक यंत्री निवास गरिमा मरकाम एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.