बजाग में शिक्षा स्थाई समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

75

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – बुधवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षा स्थाई समिति जनपद पंचायत के पदाधिकारियों व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की उपस्तिथि में बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे विकासखंड के सभी स्कूलों की मौजूदा स्थिति और विद्यालयो में संचालित होने वाली गतिविधियों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।उक्त बैठक का आयोजन स्थाई शिक्षा समिति के सभापति राधेश्याम कुशराम उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, की अध्यक्षता में किया गया ।इस दौरान समिति के सदस्य,विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड स्रोत समन्वयक, संकुल प्राचार्य, तथा जनशिक्षक उपस्थित रहे।बैठक में प्रमुख छह बिंदुओं पर चर्चा की गई।विकासखंड के सभी संकुलो में स्थित स्कूल भवनों की वर्तमान स्थिति,शिक्षको के रिक्त एवं भरे पद,बच्चो की दर्ज संख्या,शिक्षको की जानकारी,मध्यान्ह भोजन,और विद्यालयो में होने वाली समस्यायों के निराकरण करने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।उक्त बैठक में जर्जर स्कूल भवनों के संबंध में प्रस्ताव बनाकर शासन प्रशासन को भेजने का भी निर्णय लिया गया।बैठक के दौरान बीईओ तीरथ परस्ते,उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य बीएस पंद्राम,बीआरसी ब्रजभान सिंह गौतम,संकुल प्राचार्य,जनशिक्षक, तथा शिक्षा स्थाई समिति के पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.