पलारी के रक्तवीरों ने रक्तदान का बनाया नया कीर्तिमान – गायत्री परिवार पलारी….

जरूरत मंद के लिए हुआ 158 युनिट रक्त का संग्रह...

8

दैनिक रेवाचल टाइम्स सिवनी – खैरा पलारी गायत्री परिवार पलारी के तीसरे रक्तदान शिविर में उमड़ी तरुणाई प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी गायत्री परिवार की सह संस्थापिका परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्मोत्सव के अवसर पर युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार पलारी के द्वारा आराधना (मानव सेवा – माधव सेवा ) के भाव से रक्तदान शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में किया गया। जिसमें पलारी के अनेकों जागरूक युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
गायत्री परिवार के स्वयं सेवकों ने रक्तदान की निर्धारित दिनाँक से सप्ताह भर पूर्व से पलारी एवं आस पास के क्षेत्रों में पम्पलेट्स, वाहन में स्पीकर के माध्यम से व सोशल मीडिया के द्वारा जोरदार प्रचार प्रसार किया साथ ही 1 दिन लोकल पलारी में सभी कार्यकर्ताओं ने डोर तो डोर जनसंपर्क एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वाहन किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में रक्तदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियां कर 11 बजे माता गायत्री, गुरुसत्ता का आह्वाहन पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रक्तदान करने आये जिन प्रतिभागियों के पंजीयन हो गये , उनके जिला रक्त संग्रह टीम के द्वारा रक्त निकालने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी। इसके पूर्व सभी के HB एवं रक्त ग्रुप आदि की जांच की गई। और सभी को ससम्मान एनर्जी ड्रिंक एवं स्वल्पाहार कराया गया। उन्हें स्थानीय एवं वरिष्ठ परिजनों द्वारा रक्तदान का प्रसस्ति पत्र दिया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी ने टीम वर्क एवं सेवा भाव से मातृशक्तियों द्वारा स्वल्पाहार कराने में अपनी भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में शिवचरण ठाकुर तुलसीराम ठाकुर (गाज्जु भैया), शिवकुमार विश्वकर्मा, कपूर चंद नरवरे, दसराज हारोड़े, गुरुचरण ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, राजेश झाड़े, संतोष साहू मुकेश साहू, चिम्मन सिंह बरकड़े, राजेन्द्र ठाकुर, सुरेश साहू लोपा, प्रदीप अघोर, शिशुपाल नरबरे, गीता नरवरे, ठाकुर । डॉ पाठक, डॉ शशि बघेल,
केवलारी शक्तिपीठ से मु . प्र. ट्रस्टी सुरेन्द्र साहू (छोटू भैया ), ट्रस्टी शिवराज राहंगडाले, प्रकाश ठाकरे (ट्रस्टी उगली ), गजेंद्र बोपचे (ट्रस्टी ) मेहताब ठाकुर, किशोर चौधरी, श्रीकांत साहू, राजेश साहू , राजेश नामदेव, जितेंद्र क्षीरसागर, विनय टेम्भरे, दीपक साहू रोहित जैन, अनुसुइया साहू, संगीता राहंगडाले, कुसुमलता साहू, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। राधे राधे समिति, आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, समस्त धार्मिक, समाजिक, सांस्कृतिक, संगठनों का अभूतपूर्व सहयोग इस शिविर के आयोजन ,संचलन में सहयोग रहा। मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुरेन्द्र साहू जी ने भी रक्तदान संग्रह टीम सिवनी के प्रमुख विजेंद्र भट्ट, डेहरिया अवा। समस्त सदस्यों एवं आयोजन स्थल प्रमुख व सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया।
मीडिया विनोद बर्मन
गायत्री परिवार केवलारी

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.