आंगनबाड़ी केंद्रो में नहीं पहुंचा पोषण आहार बरती जा रही घोर लापरवाही

58

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला: एक तरफ जहां शासन की मनसा है की प्रत्येक बच्चे को पौष्टिक भोजन प्राप्त हो सके वहीं दूसरी ओर ऐसे महिला समूह शासन की मनसा पर पलीता लगाते हुए नजर आ रही हैं। समूह की महिला से जब पूछा गया की बच्चों को किस मेन्यू के आधार पर भोजन परोसा जाता है तो वह बगलें झांकती हुई नजर आई, इनको दाल चावल कड़ी और खिचड़ी के अलावा कुछ और पता ही नही है,

स्कूल का भवन और रसोई इतनी जर्जर हालत में है कि जहां बच्चे ना बैठकर ज्ञानअर्जन कर सकते हैं और ना ही भोजन बनाने की समुचित व्यवस्था है ऐसे में यह महिला समूह अपने घर से भोजन बना कर लाते हैं और मनमानी करते हैं।
मंडला जिले के ग्राम बकछेरादौना के जमगांव टोला आंगनवाड़ी केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब समूह की महिलाएं बच्चों के लिए खाना लेकर आईं जैसे ही खाने का ढक्कन खोल गया, पूरे कमरे में खाने से निकली हुई बदबू फैल गई, चावल में कीड़े एवम् चीटियां पड़ी हुई थी, दाल में पानी के अलावा कुछ नहीं था, पूरा खाना सड़ा हुआ था, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने इस बात की शिकायत समूह की महिला कमलेश दुबे से की तो उसने अपनी तबियत खराब होने का बहाना बनाते हुए सीधे अपना पल्ला झाड़ लिया, और बताया कि आज का खाना मेरे पति के द्वारा बनाया गया है।

खाना इतना बदबूदार था की जैसे 3 से 4 दिन पहले बनाया गया हो…

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.