रक्षाबंधन कब है? जान लें सही तारीख और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व बड़े त्योहारों में से एक है. हर साल भाई-बहन के रिश्ते का यह पवित्र पर्व रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. साथ ही भाई की लंबी उम्र और खुशहाल-समृद्ध जीवन की प्रार्थना करती हैं. वहीं बदले में भाई अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं, बहनों को भेंट भी देते हैं. आइए जानते हैं कि इस साल रक्षाबंधन मनाने की तारीख क्या है. साथ ही राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है.
रक्षाबंधन कब है 2024?
हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सुबह 3 बजकर 4 मिनट से आरंभ होगी जो कि रात 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जाएगा.
रक्षाबंधन पर बन रहे कई शुभ योग
इस साल रक्षाबंधन का पर्व इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इस दिन एक नहीं बल्कि कई शुभ योग बन रहे हैं. जिससे इस दिन विधि-विधान से मनाया गया रक्षाबंधन भाई-बहन दोनों के जीवन में खूब सुख-समृद्धि देगा. साथ ही उन्हें लंबी और सेहतमंद जिंदगी देगा. इस साल रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थसिद्धि योग, बुधादित्य राजयोग और शुक्रादित्य राजयोग जैसे शुभ योगों का संयोग बन रहा है. एक ओर सूर्य अपनी राशि सिंह में बुध के साथ मिलकर बुधादित्य योग बनाएंगे. वहीं सूर्य और शुक्र मिलकर शुक्रादित्य योग बनाएंगे. इसके अलावा 19 अगस्त 2024 की सुबह 6 बजकर 8 मिनट से 8 बजकर 10 मिनट तक सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा.