मानिकपुरी पनिका समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया सदगुरु कबीर साहब प्रकटोत्सव
विधायक ओमकार मरकाम हुए शामिल
रेवांचल टाईम्स – डिंडौरी जिले के बजाग तहसील मुख्यालय स्थित कबीर भवन में प्रति वर्ष के अनुसार इस बार भी मानिकपुरी पनिकासमाज के महान संत श्री कबीरदास जी का प्रकटोत्सव कबीरपंथी समाज द्वारा बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन के दौरान कबीरपंथी समाज के लोगो ने काफी संख्या में कबीर भवन में एकत्रित होकर सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात कबीर साहेब जी की शोभायात्रा निकालकर धूम धाम से डीजे बैंड बाजे की धुन पर आतिशबाजी करते हुए कबीर भवन से होते हुए अशोक मानिकपुरी के घर से आवास टोला तक नगर भ्रमण कराया गया।समाज के लोगो ने उत्साहपूर्वक डीजे की धुन में थिरकते हुए शोभा यात्रा निकाली।शोभायात्रा के दौरान पदयात्रा में शामिल कबीरपंथियो के लिए नगर के राजू मानिकपुरी के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई।इस मौके पर सुरक्षा के लिहाज से नगर पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे शाम लगभग 6.20 बजे शोभा यात्रा पुन: वापस कबीर भवन में पहुंची तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन भगवानदास भासंत उमेश कुलदीप राजू पड़वार के द्वारा किया गया ।श्री महंत जी को कबीर भक्तों द्वारा श्रीफल भेंट कर चौका आरती कर प्रसाद वितरण कर भंडारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के युवा साथियों का भरपूर योगदान रहां उल्लेखनीय हैं की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा चौदस के दिन कबीर भक्तों द्वारा उपवास कर शाम को कबीर साहब की आरती कर उपवास तोड़ा जाता हैंइस अवसर पर कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम जिला अध्यक्ष अशोक पड़वार एवं सभी मानिकपुरी समाज के महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए।