महिला बाल विकास परियोजना नैनपुर के ग्राम पंचायत डिठोरी में स्वर्ण कवच अभियान आयोजित

16

रेवांचल टाईम्स मंडला – नैनपुर महिला बाल विकास परियोजना नैनपुर के ग्राम पंचायत डिठोरी में स्वर्ण कवच अभियान अंतर्गत स्वर्ण प्राशन का भूतपूर्व माननीय विधायक देव सिंह सैयाम ग्राम सरपंच एवं माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केदो के चिन्हित सेम कुपोषित बच्चों को वजन एवं ऊंचाई माप लेकर कार्ड बनाया गया तत्पश्चात प्राशन की दो बूंद बच्चों को पिलाई गई संजीवनी किट में दिए गए सुपोष्ठी चूर्ण एवं मालिश के लिए बला तेल दिया गया। कुपोषित बच्चे जिनकी मांसपेशियां बहुत कमजोर एवं चलने में कठिनाई होती है ऐसे बच्चों को लगातार 6 माह तक भाला तेल से मालिश करने से मांसपेशियां मजबूत होने की समझाइए दी गई। स्वर्णप्रशन कार्यक्रम में उपस्थित से कुपोषित बच्चो के माता को सुपोष्ठी चूर्ण सेवन की विधि एवं समझाइए दी गई। सेम कुपोषित चिन्हित 69 बच्चों में से 64 सेम कुपोषित बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्रॉप की दो बूंद आयु अनुसार एवं बला तेल का वितरण किया गया।। इस प्रकार आज के स्वर्ण कवच अभियान अंतर्गत स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम सभी माननीय जनप्रतिनिधी एवं आयुष विभाग की टीम, महिला बाल विकास विभाग की टीम एवं सेम बच्चों के अभिभावक एवं माताओ की उपस्थिति में संपन्न किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.