केन्द्र सरकार की योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें : मंत्री श्रीमती संपतिया उईके
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक...
दैनिक रेवांचल टाइम्स… कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उईके लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग म.प्र. शासन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो। केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के लिए शासन प्रशासन प्रतिबद्ध है। कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने गुरूवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उक्त बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, डीएफओ साहिल गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया, अनुसूचित जनजाति युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र राजपूत, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
आयोजित बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि जिले के लगभग 120 ग्रामों में नलजल योजना संचालित है। शेष ग्रामों में कार्य प्रगतिरत है। मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जनप्रतिनिधियों के समन्वय से डीपीआर तैयार करें। जिससे जिले के कोई भी ग्राम जल जीवन मिशन एवं नलजल योजनाओं से वंचित न रहे। इन योजनाओं के अंतर्गत निर्माण कार्यों को पारदर्शिता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें।
श्रीमती उइके ने जल सेवा चैरिटेवल फाउंडेशन (वॉटर एड) एंव निवसिड द्वारा झिरियाओं से पाइपलाइन वॉटर सप्लाई की ग्रामवार जानकारी ली। जानकारी में बताया कि जल सेवा चैरिटेवल फाउंडेशन वॉटर एड एंव निवसिड के द्वारा पेयजल सप्लाई बैगा चक के वनग्रामों में किया गया जो बिना बिजली पावर के झिरिया (पहाड़ो से निकलने वाली प्राकृतिक जल स्त्रोत) से स्लो सेंड वाटर फिल्टर टैंक के माध्यम से 24 घंटे पाइपलाइन वॉटर सप्लाई ग्रामों में किया जा रहा है। जिसमें वनग्राम-कपोटी ग्राम पंचायत-चकमी, विकासखण्ड-करंजिया, जिला डिण्डौरी जिममें 54 लाभन्वित परिवार और स्कूल एंव आंगनवाडी केन्द्र में संचालित है। वनग्राम पौड़ी, ग्राम पंचायत-किवाड़, विकासखण्ड समनापर, जिला डिण्डौरी जिसमें 98 लाभान्वित परिवार और स्कूल एंव आंगनवाड़ी केन्द्र मे संचालित है। सोलर आधारित झिरियाओं से निम्न ग्रामों में पेयजल सप्लाई किया जा रहा है। ग्राम- शैलाटोला ग्राम पंचायत- अजगर, विकासखण्ड- समनापुर, जिला – डिण्डौरी जिसमें 73 लाभान्वित परिवार है। वनग्राम – कथरिया ग्राम पंचायत- पिपरिया, विकासखण्ड- बजाग, जिला – डिण्डौरी जिसमें 45 लाभान्वित परिवार और स्कूल एंव आंगनवाडी केन्द्र में संचालित है। वनग्राम-शीतलपानी ग्राम पंचायत- खम्हेरा, विकासखण्ड- बजाग, जिला – डिण्डौरी जिसमें 75 लाभान्वित परिवार और माध्यमिक शाला में संचालित है।
श्रीमती उइके ने कहा कि काष्ठ विदोहन एवं परिवहन की जानकारी ली, उन्होंने उत्पादन वनमंडल की समीक्षा करते हुए बजट आवंटन एवं व्यय की समीक्षा की। विगत पांच वर्षों में राजस्व लक्ष्य एवं प्राप्ति पर तुलनात्मक चर्चा की गई। वर्ष 2023 में जिले में किये गए पौधरोपण के संबंध में चर्चा करते हुए 2023-24 में वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थलों की क्षेत्रवार तैयारियों की जानकारी ली। श्रीमती उइके ने भू-क्षरण योजनान्तर्गत बोल्डर चेक डेम निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना 2023 अंतर्गत वितरित की गई सामग्री जैसे-जूता चप्पल, साड़ी एवं पानी की बॉटल प्रदाय की जाने वाली संख्याओं के बारे में जाना। उन्होंने कृष्णमृग संरक्षित क्षेत्र में स्टापडेम विस्तारीकरण की समीक्षा की। वर्ष 2023-24 में समितियों से चयनित कृषकों के द्वारा रोपित बांस के पौधों, पेसा एक्ट 2022 अंतर्गत ग्राम सभा को तेन्दुपत्ता संग्रहण व भुगतान की जानकारी ली। श्रीमती उइके ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के तहत वर्ष 2023 में जारी किए गए स्वीकृत प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इसके बाद जलजीवन मिशन अंतर्गत जिले में स्वीकृत योजनाओं की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। इसी प्रकार से राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम, मनरेगा कार्य, जल अभिसेकम योजना, अमृत सरोवर निर्माण कार्य, सिंचाई विभाग की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक निर्देश भी दिये हैं।