हर माह की 9 एवं 25 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगा

28

 

 

मण्डला 8 अक्टूबर 2024

प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता एवं कव्हरेज को बढ़ावा देने तथा हाईरिस्क महिलाओं की जाँच, निदान एवं परामर्श सेवाएं के कव्हरेज में सुधार की दृष्टि से प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख (अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस) को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जाता है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा महिला चिकित्सकों की स्वास्थ्य केन्द्रवार ड्यूटी लगाते हुए संबंधितों को निर्धारित तिथियों में आवंटित संस्था में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, एचआरपी क्लीनिक का आयोजन कर समस्त गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जाँच एवं उपचार करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.