विवादों के घेरे में अतिशेष की सूची
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला के पत्र दिनांक 14 /9 /2024 के अनुसार तिथिवार कार्य योजना बनाई गई थी ।जिसके अनुसार 17 सितंबर को विकासखंड बार अतिशेष शिक्षकों की सूची का प्रकाशन करना था, परंतु मंडला विकासखंड में अतिशेष शिक्षकों की सूची का प्रकाशन 18 सितंबर को किया गया। पता नहीं क्यों इस सूची को परिवर्तित कर 20 सितंबर को नई सूची डाली गई। कार्ययोजना पत्र के अनुसार 18 सितंबर को विकासखंड स्तर पर अतिशेष शिक्षकों के समायोजन की काउंसलिंग की जानी थी। जो की मंडला विकासखंड में 20 सितंबर को की गई। इसके पश्चात शेष बचे शिक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर 19 और 20 सितंबर को आयोजित की जानी थी। जिसका कोई अता- पता नहीं है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी मंडला द्वारा 20 सितंबर को जो नई सूची प्राथमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों की जारी की गई है ,उसको देखने से साफ पता चलता है कि किस प्रकार अपने चहेतो को बचाया जा रहा है ।सूची का गौर से अध्ययन करने पर पता चला है की सरल क्रमांक 31 में दो शिक्षक अधिशेष बताए गए हैं ,परंतु एक अतिशेष शिक्षक का नाम दर्शाया गया है ।इसी प्रकार सरल क्रमांक 39, 44 और 45 में भी दो-दो शिक्षक अतिशेष बताए गए हैं परंतु उनके सामने सिर्फ एक-एक शिक्षकों का नाम अतिशेष के रूप में लिखा गया है। जबकि सरल क्रमांक 31,39 ,44 और 45 में एक-एक अतिशेष शिक्षक का नाम और जोड़ा जाना चाहिए था ।इससे साफ जाहिर होता है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी अपने चाहेतो को किस प्रकार अतिशेष के दायरे से बचा रहे है ।वर्तमान और इसके पूर्व के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा संलग्न किया शिक्षकों की यदि सूक्ष्मता से जांच की जाए तो सैकड़ो शिक्षक संलग्न पाए जाएंगे। जिनके नामों का खुलासा करने की मुहिम जारी है।
माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक के अतिशेष प्रधान अध्यापक के संबंध में कोई सूची जारी न किया जाना शंका का पैदा करता है।