बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर रास लीला पर किया अभिनय…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, किडजी प्ले स्कूल में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन में राधा कृष्ण बने बच्चों ने की मनमोहक प्रस्तुति वही किड्ज़ी प्ले स्कूल सिविल लाइन में शुक्रवार को जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया,इस अवसर पर अनेकों बच्चों ने भगवान कृष्ण की शिक्षाओं को विभिन्न श्लोकों, गीतों, कृष्ण स्तुति के माध्यम से प्रस्तुत किया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से श्रीकृष्ण की व्याख्या द्वारा वातावरण को आनंदित कर दिया,विभिन्न कक्षाओं में शिक्षिकाओं ने कलाकृतियां द्वारा बच्चों को मटकी, बांसुरी, मुकुट बनवाए गए,बच्चों ने भक्ति से ओतप्रोत नृत्यों और राधा-कृष्ण के पवित्र प्रेम की झलक पेश की,दही हांडी की रोचक नटखट गतिविधियों ने बच्चों के उत्साह को बढ़ाया,इस समारोह की सबसे मनमोहन झलक थी नन्हे-मुन्हे बच्चों का राधा और कृष्ण के रूप में सजकर मंच पर आना, इनकी सुंदरता और मासूमियत ने सबका आकर्षित किया,बच्चों को सुंदर वेशभूषा में सजाने में अभिभावकों का योगदान सराहनीय रहा,स्कूल प्रबंधन ने भी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका रही, आयोजन में बच्चों को जन्माष्टमी नृत्य सिखाने में शिक्षक भव्यदीप कछवाहा का विशेष योगदान रहा,जन्माष्टमी सेलिब्रेशन को मनमोहक बनाने में स्कूल प्राचार्या शालिनी शुक्ला, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर राशि पमनानी,स्कूल टीचर्स एवं स्कूल प्रबंधन का सराहनीय योगदान रहा।