मधपुरी में पेंशनर्स मिलन समारोह आयोजित, प्रोगेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र.
रेवांचल टाईम्स – मंडला, प्रोगसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन की मधपुरी इकाई के अध्यक्ष व मधपुरी ग्राम पंचायत सरपंच एल.आर उइके के सौजन्य से मारकण्डेय आश्रम के प्रांगण में जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य व डॉ. गोपाल प्रसाद कुशवाहा कार्यकारी अध्यक्ष, विनोद सुरेश्वर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एस.एन. अली कोषाध्यक्ष व बलराम पाल सचिव के विशिष्ठ आतिथ्य में पेंशनर्स मिलन समारोह आयोजित किया गया। मधपुरी अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन के माध्यम से पेंशनरों के हितों के लिए की गई विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। डॉ. कुशवाहा ने पेंशनरों की सृजनात्मक कृतियों का समावेश करने वाली पत्रिका प्रांजलि के शीघ्र प्रकाशित होने की जानकारी प्रदान की गई।
जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जैन ने 30 जून को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 1 जुलाई को एक वार्षिक वेतन वृद्धि लगाने के बाद ही पेंशन प्रकरण निराकृत किये जायें के संबंध में उच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं में दिये गये निर्णय से अवगत कराया। उन्होंने यह भी जानकारी दी की 29 जनवरी को प्रांताध्यक्ष के त्रिवार्षिक चुनाव में मण्डला से 25 पेंशनरों की भागीदारी एस.एन. अली के नेतृत्व में होने जा रही है। प्रांताध्यक्ष चुनाव के प्रांतीय चुनाव अधिकारी के रूप में मण्डला जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जैन की नियुक्ति की गई है।
वही कार्यक्रम में मण्डला तहसील अध्यक्ष नागेन्द्र नाथ चौरसिया, सहसचिव फूलचंद टाण्डेश्वर, पदमी अध्यक्ष भगवानदास ठाकुर व अनेकों पेंशनरों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के बाद सभी के लिए सामूहिक भोज की व्यवस्था की गई।