मण्डला SP ने अपराध समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश – तकनीक से करें विवेचना, आमजन को करें जागरूक

55

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा द्वारा आज पुलिस नियंत्रण कक्ष, मण्डला में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP), डीएसपी, थानों व चौकियों के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले में घटित अपराधों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता की बात पूरी संवेदनशील से सुना जावें तथा समयबद्ध व विधिसम्मत कार्रवाई करें। नाबालिग गुमशुदा बालकों/बालिकाओं के मामलों में त्वरित दस्तयाबी सुनिश्चित करने तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में सक्रिय भागीदारी के निर्देश भी दिए। गुंडे, बदमाश एवं आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के साथ ही उनकी हिस्ट्रीशीट अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में लंबित गंभीर अपराधों की विवेचना, माननीय न्यायालय से प्राप्त ऑनलाईन वारंटो, लंबित वारंटों, लंबित मर्ग एवं अपराधों की समीक्षा तथा सीएम हेल्पलाइन, वरिष्ठ कार्यालयों एवं जनसुनवाई से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। तकनीकी संसाधनों के उपयोग पर बल देते हुए एसपी ने CCTNS, ICJS, ई-रक्षक ऐप एवं iRAD (Integrated Road Accident Database) पोर्टल , माइक्रो बीट प्रणाली के प्रभावी उपयोग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन गश्त के दौरान ई-रक्षक का उपयोग अनिवार्य रूप से की जाए तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु iRAD पर समयबद्ध डेटा एंट्री और विश्लेषण किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जनसहयोग से CCTV कैमरों की संख्या बढ़ाने, पुलिस पाइंट लगाने और जनसहयोग से निगरानी तंत्र मजबूत करने पर विशेष बल दिया।

उन्होंने अवैध शराब, जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ, अवैध खनन एवं भू-माफिया जैसे संगठित अपराधों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि इन गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए जिले में अपराध के प्रति “जीरो टॉलरेंस” नीति अपनाई जाए। साथ ही फरार आरोपियों एवं स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान भी चलाया जाए।

बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लूड/जलभराव, नदी-नालों के किनारे बसे गांवों, जलप्लावन संभावित क्षेत्रों तथा संवेदनशील स्थलों की विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। बारिश के दौरान होने वाली आपातकालीन स्थितियों के लिए थाना स्तर पर त्वरित रेस्पांस की योजना तैयार रखें। जलभराव की स्थिति में मार्ग अवरोधन, बैरिकेड्स व डायवर्जन की व्यवस्था पुलिस द्वारा तत्परता से की जाए और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर राहत कार्यों में सक्रिय सहयोग दिया जाए।

वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मण्डला पुलिस का उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना। तकनीक, संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के समन्वय से पुलिस प्रशासन अपराध नियंत्रण एवं न्याय सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.