शराब पिलाकर गरीब की सात एकड़ भूमि हड़पी जिले में दलाल सक्रिय, प्रशासन बेखबर

141

रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बहुल्य जिले में गरीबी बेरोजगारी और पिछड़ेपन के चलते जिला मुख्यालय से लेकर गांव गांव में भूमाफिया सक्रिय है और मौका मिलते ही किस गरीब का शराब पिलाकर या फिर उस की मजबूरी का फायदा उठाकर उसके पास उसकी पुष्तैनी जमीन को अपने नाम पर करवा ले या फिर उस भूमि को मंहगे से महंगे दामों में बेचने ग्राहक ढूंढ कर उसमें अच्छी खासी दलाली खा रहे है और इनकी पकड़ जिला मुख्यालय से लेकर नेताओं तक रहती हैं और इधर बात होते देर नही की पटवारी तहसीलदार और रजिस्टर सब के सब मौके अनुमति देने और रजिस्टर करने बिना देखे बिना किसान या गरीब से मिले ही उसकी मजबूरी का फ़ायदा और अपना फायदा देखते हुए सभी बिना देर किए हो रहे है।
वही गरीब किसानों की कृषि भूमि हो या फिर बिना कृषि भूमि सब पर दलाल सक्रीय है और जिले के विभागीय अधिकारी भी इन दलालो के साथ मिलकर मालाई छान रहे है और ब्याजखोर नाथ ने गरीब की 7 एकड़ भूमि धोखाधड़ी और शराब पिला कर ली अपने नाम जमीन

गरीब की शराब उतारी तो याद की मेरे साथ हो गई मेरे साथ हुई धोखाधड़ी पिंडरई चौकी में दिया शिकायती आवेदन मगर समझौता के बना रहे है। दबाव

आदिवासी और गरीबों को शिकार बनाते है। क्षेत्र में दलाल

नैनपुर नगर में इन दिनों दलाल बहुत सक्रिय अगर आप अपनी संपत्ति पर ध्यान नहीं देंगे तो आपकी संपति दलाल और पंजीयन विभाग और पटवारी मिलकर किसी को भी बेच देगे आपको पता नहीं चलेगा इस तरह के मामले जिले में बढ़ते ही जा रहे है। मगर प्रशासन में बैठे अधिकारी और इन दलालों को दिए हुए है।

क्या है। मामला

नैनपुर के ग्राम निवारी में राम नारायण नाथ जो ग्राम कन्हार गांव के निवासी निवारी में आकर शासकीय भूमि में कब्जा कर आलीशान भवन बना कर गल्ला व्यापारी और ब्याज का व्यापार जोरो चला है।
मंडला जिला में ब्याज कर कार्यवाही शून्य है। जिसके कारण ब्याज का व्यापार फूलफल रहा है। वहीं ब्याज के व्यापारी ने एक गरीब अम्मी लाल यादव की कृषि भूमि मात्र 12लाख रूपये का दस्तावेज तैयार कर गरीब अम्मी लाल की जमीन अपने नाम करवा ली और महज गरीब को 6लाख रूपये देकर और शराब पिला भगा दिया जब । जब गरीब अम्मी लाल का नशा उतरा तो उससे अपने साथ
धोखाधड़ी होने का पता चला और सच्चाई सामने आई जब असली जमीन मालिक ने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। सब से मजे की बात यह है। की अम्मी लाल की जमीन का जो विक्रय विलेख हुआ है। वह बाजार मूल्य से बहुत कम में हुआ है। जबकि जमीन की कीमत लगभग 40लाख बताई जा रही है।

पीड़ित ने पुलिस दिया आवेदन जांच शुरू की

चौकी प्रभारी से जानकारी लेने में पता चला कि मामला स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी, जालसाजी और षड्यंत्र कर भूमि का विक्रय किया गया है। अगर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हो सकता है। वहीं ब्याज का व्यापार करने वाला रामनारायण नाथ गरीब अम्मी लाल पर समझौता करने का दबाव बना रहा है। जिससे साफ होता है। की गरीब के साथ धोखाधडी की गई है। वहीं ब्याज का व्यापारी के साथ उसके दलाल भी मामले में लिप्त है। जो भूमि विक्रय विलेख में गवाह बने है। जिससे मामला बड़ा नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार ब्याज का व्यापार करने वाला रामनारायण लाखों का ब्याज का व्यापार है। जिसमें गरीब से ब्याज के पैसे के एवज में गाड़ी मोटर साइकिल चैक गिरवी के तौर पर रख लेता है।

प्रशासन क्यों नहीं करता दलालों पर कार्यवाही

मंडला जिले की तहसील कार्यालय नैनपुर और पंजीयन विभाग के आसपास दलाल सक्रिय रहते है। और जमीन की खरीद-फरोख्त से पहले दस्तावेजों की अच्छी तरह जांच कराएं और रजिस्ट्री के समय मालिक की मौजूदगी सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.