अलीम भाईजान का सेवानिवृत्ति समारोह उत्साहपूर्वक हुआ संपन्न
रेवांचल टाईम्स – अजनिया मण्डला सिचाई विभाग संघ के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारि ने दी विदाई की शासकीय कर्तव्यों के प्रति कर्मठता, लगनशीलता एवं अनुशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके अनुकरणीय कार्यों की सराहना की।कार्यक्रम के समापन पश्चात सभी स्नेहीजनों ने अलीम भाईजान को ससम्मान उनके निवास स्थान तक पहुंचाया, जिससे समारोह की गरिमा और भी बढ़ गई।यह कार्यक्रम न केवल एक विभाग के सेवाकाल की पूर्णाहुति का प्रतीक रहा, बल्कि सिचाई विभाग में उनके योगदान के प्रति सम्मान का प्रतीक भी बना।