पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते स्कूली बच्चे व राहगीर हो रहे हैं परेशान अवैध डोलोमाइट से भरे ओवरलोड परिवहन करने वालों के आगे सरकारी सिस्टम मौन ?
बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला बम्हनी बंजर पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है बम्हनी थाना के सामने से गुजर रहे अवैध डोलोमाइट से भरे ओवरलोड परिवहन, इससे विद्यालय के छात्र छात्राएं व नगर के नागरिकों में हर दिन हादसे की बनी रहती है आशंका , बम्हनी शासकीय विद्यालय की छात्राएं के साथ पूर्व में हुई थी घटना जिसमे डोलोमाइट से भरे ओवरलोड डंपर वाहन से बड़ी दुर्घटना होते होते बची थी उस घटना में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय स्कूल की लगभग 10 छात्राएं ओवरलोड डंपर हाइवा के सामने आ गई थी जिससे बड़ी दुर्घटना होते होते बची थी और 2 छात्राओं को डोलोमाइट से भरे ओवरलोड डंपर हाइवा से चोट भी आई थी व लगभग 10 साइकिल हाईवा वाहन के नीचे आ कर क्षतिग्रस्त हुई थी इसके बाद भी डोलोमाइट से भरे ओवरलोड डंपर हाइवा के संचालन में पुलिस प्रशासन द्वारा रोक नहीं लग पा रही है *बम्हनी बंज़र थाना के सामने से लगातार लगभग 200 से ज्यादा ही अवैध डोलोमाइट से भरे ओवरलोड डंपर हाइवा गुजर रहे है परिवहन किया जा रहा है डोलोमाइट से भरे ओवरलोड वाहन बम्हनी बंजर नगर में यातायात नियमों की खुलेआम धजिया उड़ा रहे हैं। ओवर लोड वाहनों के चलते दहशत में रहते है विद्यालय के छात्र,छात्राएं व राहगीर,बम्हनी थाना से लगभग 10 कदम में ही शासकीय हवेली हाई स्कूल भी है जो हाईवे रोड में ही स्थित है इस विद्यालय में लगभग 400 से ज्यादा छात्र है स्कूल से निकल कर हाईवे रोड में आने जाने में उन छात्राओं में हर दिन हादसे की बनी रहती है आशंका , बम्हनी थाना व शासकीय विद्यालय के सामने से ही बेधड़क दौड़ रहे डोलोमाइट से भरे ओवरलोड हाइवा डंपर,बम्हनी बंजर पुलिस की कार्यशैली पर उठ रही उंगलियाँ,बम्हनी बंजर नगर में शासन प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी डोलोमाइट के ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है। डोलोमाइट के कारोबार में लिप्त लोगों के द्वारा बड़ी मात्रा में क्षेत्र से डोलोमाइट ककैया, भाटियाटोला ,मुगदरा,भड़िया, भंवरताल की खदानों से बड़ी मात्रा में डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है,पहले भी हादसे हुए तो कहीं होते-होते रह गए पूर्व की घटना के बाद भी बम्हनी थाना क्षेत्र में ओवरलोड डंपर हाइवा के संचालन में रोक नहीं लग पा रही हैपुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते स्कूली बच्चे व राहगीर हो रहे हैं परेशान
अवैध डोलोमाइट से भरे ओवरलोड परिवहन करने वालों के आगे सरकारी सिस्टम मौन ?
बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला बम्हनी बंजर पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है बम्हनी थाना के सामने से गुजर रहे अवैध डोलोमाइट से भरे ओवरलोड परिवहन, इससे विद्यालय के छात्र छात्राएं व नगर के नागरिकों में हर दिन हादसे की बनी रहती है आशंका , बम्हनी शासकीय विद्यालय की छात्राएं के साथ पूर्व में हुई थी घटना जिसमे डोलोमाइट से भरे ओवरलोड डंपर वाहन से बड़ी दुर्घटना होते होते बची थी उस घटना में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय स्कूल की लगभग 10 छात्राएं ओवरलोड डंपर हाइवा के सामने आ गई थी जिससे बड़ी दुर्घटना होते होते बची थी और 2 छात्राओं को डोलोमाइट से भरे ओवरलोड डंपर हाइवा से चोट भी आई थी व लगभग 10 साइकिल हाईवा वाहन के नीचे आ कर क्षतिग्रस्त हुई थी इसके बाद भी
डोलोमाइट से भरे ओवरलोड डंपर हाइवा के संचालन में पुलिस प्रशासन द्वारा रोक नहीं लग पा रही है *बम्हनी बंज़र थाना के सामने से लगातार लगभग 200 से ज्यादा ही अवैध डोलोमाइट से भरे ओवरलोड डंपर हाइवा गुजर रहे है परिवहन किया जा रहा है डोलोमाइट से भरे ओवरलोड वाहन बम्हनी बंजर नगर में यातायात नियमों की खुलेआम धजिया उड़ा रहे हैं। ओवर लोड वाहनों के चलते दहशत में रहते है विद्यालय के छात्र,छात्राएं व राहगीर,बम्हनी थाना से लगभग 10 कदम में ही शासकीय हवेली हाई स्कूल भी है जो हाईवे रोड में ही स्थित है इस विद्यालय में लगभग 400 से ज्यादा छात्र है स्कूल से निकल कर हाईवे रोड में आने जाने में उन छात्राओं में हर दिन हादसे की बनी रहती है आशंका , बम्हनी थाना व शासकीय विद्यालय के सामने से ही बेधड़क दौड़ रहे डोलोमाइट से भरे ओवरलोड हाइवा डंपर,बम्हनी बंजर पुलिस की कार्यशैली पर उठ रही उंगलियाँ,बम्हनी बंजर नगर में शासन प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी डोलोमाइट के ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है। डोलोमाइट के कारोबार में लिप्त लोगों के द्वारा बड़ी मात्रा में क्षेत्र से डोलोमाइट ककैया, भाटियाटोला ,मुगदरा,भड़िया, भंवरताल की खदानों से बड़ी मात्रा में डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है,पहले भी हादसे हुए तो कहीं होते-होते रह गए पूर्व की घटना के बाद भी बम्हनी थाना क्षेत्र में ओवरलोड डंपर हाइवा के संचालन में रोक नहीं लग पा रही है ओवरलोड वाहन बम्हनी नगर में यातायात नियमों की खुलेआम धजिया उड़ा रहे हैं। बम्हनी थाना पुलिस अगर बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र में डोलोमाइट ओवरलोड संचालन की हर रोज प्रतिदिन हर समय जांच कर कार्यवाही की जाए तो कहानी स्पष्ट हो जायेगी की बम्हनी थाना के सामने से कितने वैध तरीके से परिवहन हो रहा है जिम्मेदार इस डोलोमाइट परिवहन पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं
बम्हनी पुलिस प्रशासन विभाग आख़िर क्यों कतरा रहे है रसूखदारों पर कार्यवाही करने से,अवैध ओवरलोड पर कब होगी कार्रवाई ,बम्हनी पुलिस प्रशासन विभाग का नहीं है डोलोमाइट माफिया को डर, धड्डाले से कर रहे ओवरलोड ,जिम्मेदार विभाग की उदासीनता बढ़ा रही डोलोमाइट माफिया के ओवरलोड वाहनों संचालकों के हौसले
रास्ते में गिरता है पत्थर
हाइवा में क्षमता से अधिक डोलोमाइट लोड कर रेलवे में लोड़िग के लिए ले जाया जाता है। बम्हनी नगर के थाना के सामने से व लगभग 10 कम में ही शासकीय हवेली स्कूल और शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय के सामने पत्थर रास्ते भर गिरता है जिसकी वजह से पैदल और स्कूल के बच्चे और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं रास्ते में गिरे डोलोमाइट के पत्थरों से दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। इस तरफ न तो परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही बम्हनी पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है।
पहले भी हादसे हुए तो कहीं होते-होते रह गए
पूर्व में बम्हनी बंजर नगर के बस स्टैंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने डोलोमाइट से भरा ओवरलोड डंपर वाहन से बड़ी दुर्घटना होते होते बची थी उस घटना में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय स्कूल की लगभग 10 छात्राएं बड़ी दुर्घटना होने से बची थी और 2 छात्राओं को चोट भी आई थी य लगभग 10 साइकिल हाईवा वाहन के नीचे आ कर क्षतिग्रस्त हो गये थे। इसके बावजूद भी परिवहन विभाग व खनिज संपदा के दोहन को रोकने के लिए बनाए विभाग का कोई ध्यान नहीं हैं। पूर्व की घटना के बाद भी ओवरलोड डंपर हाइवा के संचालन में रोक नहीं लग पा रही है ओवरलोड वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धजिया उड़ा रहे हैं। बम्हनी नगर वासियों ने बताया कि वाहनों में जितनी क्षमता है उससे अधिक क्षमता का माल लोडकर बम्हनी बंजर क्षेत्र से डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा इन वाहनों पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है, लेकिन कार्यवाही में खनन पूर्ति करते हुए विभाग ने कुछ दिन पूर्व में रात में 2 गाड़ियों पर कार्यवाही की गई थी, लेकिन अब विभाग द्वारा आखिर कार्रवाई क्यो नहीं की जा रही है। डोलोमाईट खदान संचालकों एवं ओवर लोड वाहनों के परिवहनों पर कार्यवाही न होने से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। हाइवा में क्षमता से अधिक डोलोमाइट लोड कर रेलवे में लोड़िग के लिए भेजा जा रहा है।
बम्हनी बंजर नगर में भी खनिज संपदा का दोहन करने वाले ओवरलोड वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। वाहनों में जितनी क्षमता है कहीं उसे ज्यादा माल भरकर डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इन वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। रसूखदारों के वाहन होने के चलते प्रशासन को कार्रवाई करने में पसीना छूट रहा है। गौरतलब है कि नगर में खनिज संपदा का दोहन करने वाले ओवरलोड वाहन दर्जनों की तादाद में विभिन्न गलियों में बेखौफ सरपट दौड़ रहे हैं। साथ ही इन वाहनों से जानमाल का खतरा बना रहता है। पूर्व में हादसों की वजह से जिले में डंपर और हाइवा के संचालन में रोक लगाई गई थी।
क्षमता से अधिक सामग्री का किया जा रहा परिवहन
बम्हनी बंजर नगर में भी खनिज संपदा का दोहन करने वाले ओवरलोड वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। वाहनों में में रि जितनी क्षमता है कहीं उसे ज्यादा माल भरकर डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इन वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। रसूखदारों के वाहन होने के चलते प्रशासन को कार्रवाई करने में पसीना छूट रहा है। गौरतलब है कि नगर में खनिज संपदा का दोहन करने वाले ओवरलोड वाहन दर्जनों की तादाद में विभिन्न गलियों में बेखौफ सरपट दौड़ रहे हैं। साथ ही इन वाहनों से जानमाल का खतरा बना रहता है। पूर्व में हादसों की वजह से जिले में डंपर और हाइवा के संचालन में रोक लगाई गई थी।, ओवरलोड वाहन बम्हनी नगर में यातायात नियमों की खुलेआम धजिया उड़ा रहे हैं। बम्हनी थाना पुलिस अगर बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र में डोलोमाइट ओवरलोड संचालन की हर रोज प्रतिदिन हर समय जांच कर कार्यवाही की जाए तो कहानी स्पष्ट हो जायेगी की बम्हनी थाना के सामने से कितने वैध तरीके से परिवहन हो रहा है जिम्मेदार इस डोलोमाइट परिवहन पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं
बम्हनी पुलिस प्रशासन विभाग आख़िर क्यों कतरा रहे है रसूखदारों पर कार्यवाही करने से,अवैध ओवरलोड पर कब होगी कार्रवाई ,बम्हनी पुलिस प्रशासन विभाग का नहीं है डोलोमाइट माफिया को डर, धड्डाले से कर रहे ओवरलोड ,जिम्मेदार विभाग की उदासीनता बढ़ा रही डोलोमाइट माफिया के ओवरलोड वाहनों संचालकों के हौसले
रास्ते में गिरता है पत्थर
हाइवा में क्षमता से अधिक डोलोमाइट लोड कर रेलवे में लोड़िग के लिए ले जाया जाता है। बम्हनी नगर के थाना के सामने से व लगभग 10 कम में ही शासकीय हवेली स्कूल और शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय के सामने पत्थर रास्ते भर गिरता है जिसकी वजह से पैदल और स्कूल के बच्चे और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं रास्ते में गिरे डोलोमाइट के पत्थरों से दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। इस तरफ न तो परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही बम्हनी पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है।
पहले भी हादसे हुए तो कहीं होते-होते रह गए
पूर्व में बम्हनी बंजर नगर के बस स्टैंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने डोलोमाइट से भरा ओवरलोड डंपर वाहन से बड़ी दुर्घटना होते होते बची थी उस घटना में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय स्कूल की लगभग 10 छात्राएं बड़ी दुर्घटना होने से बची थी और 2 छात्राओं को चोट भी आई थी य लगभग 10 साइकिल हाईवा वाहन के नीचे आ कर क्षतिग्रस्त हो गये थे। इसके बावजूद भी परिवहन विभाग व खनिज संपदा के दोहन को रोकने के लिए बनाए विभाग का कोई ध्यान नहीं हैं। पूर्व की घटना के बाद भी ओवरलोड डंपर हाइवा के संचालन में रोक नहीं लग पा रही है ओवरलोड वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धजिया उड़ा रहे हैं। बम्हनी नगर वासियों ने बताया कि वाहनों में जितनी क्षमता है उससे अधिक क्षमता का माल लोडकर बम्हनी बंजर क्षेत्र से डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा इन वाहनों पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है, लेकिन कार्यवाही में खनन पूर्ति करते हुए विभाग ने कुछ दिन पूर्व में रात में 2 गाड़ियों पर कार्यवाही की गई थी, लेकिन अब विभाग द्वारा आखिर कार्रवाई क्यो नहीं की जा रही है। डोलोमाईट खदान संचालकों एवं ओवर लोड वाहनों के परिवहनों पर कार्यवाही न होने से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। हाइवा में क्षमता से अधिक डोलोमाइट लोड कर रेलवे में लोड़िग के लिए भेजा जा रहा है।
बम्हनी बंजर नगर में भी खनिज संपदा का दोहन करने वाले ओवरलोड वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। वाहनों में जितनी क्षमता है कहीं उसे ज्यादा माल भरकर डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इन वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। रसूखदारों के वाहन होने के चलते प्रशासन को कार्रवाई करने में पसीना छूट रहा है। गौरतलब है कि नगर में खनिज संपदा का दोहन करने वाले ओवरलोड वाहन दर्जनों की तादाद में विभिन्न गलियों में बेखौफ सरपट दौड़ रहे हैं। साथ ही इन वाहनों से जानमाल का खतरा बना रहता है। पूर्व में हादसों की वजह से जिले में डंपर और हाइवा के संचालन में रोक लगाई गई थी।
क्षमता से अधिक सामग्री का किया जा रहा परिवहन
बम्हनी बंजर नगर में भी खनिज संपदा का दोहन करने वाले ओवरलोड वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। वाहनों में में रि जितनी क्षमता है कहीं उसे ज्यादा माल भरकर डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इन वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। रसूखदारों के वाहन होने के चलते प्रशासन को कार्रवाई करने में पसीना छूट रहा है। गौरतलब है कि नगर में खनिज संपदा का दोहन करने वाले ओवरलोड वाहन दर्जनों की तादाद में विभिन्न गलियों में बेखौफ सरपट दौड़ रहे हैं। साथ ही इन वाहनों से जानमाल का खतरा बना रहता है। पूर्व में हादसों की वजह से जिले में डंपर और हाइवा के संचालन में रोक लगाई गई थी।,