जिले की रैंकिंग को बेहतर करने के लिए सक्रिय होकर काम करें – कलेक्टर
समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
मंडला 21 अक्टूबर 2024
समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि जिले की रैंकिंग को बेहतर करने के लिए अधिक संख्या में लंबित शिकायतों वाले विभागों विशेष रूप से सक्रिय होकर काम करें। ’’सीएम हेल्पलाईन’’ और समाधान कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने संबंधित विभागों के प्रकरणों का शीघ्र एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों को गंभीरतापूर्वक निराकृत करें। बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर आकिप खान, संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, लालशाह जगेत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने टीएल के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने आगामी 4 दिवस में शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। मानव अधिकार से लम्बित शिकायतों को एक सप्ताह में निराकृत करें। पीएम किसान ईकेवाईसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा के कार्यों में प्रगति लाते हुए लक्ष्यों को जल्द प्राप्त करें। उन्होंने मनरेगा में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर जनपद सीईओ घुघरी एवं मोहगाँव को बधाई दी। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप कम प्रगति होने पर जनपद पंचायत नैनपुर, बीजाडांडी और नारायणगंज को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि मनरेगा कार्य के शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने वाले सीईओ जनपदों को सम्मानित करें। हर घर दीवाली के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने उच्च न्यायालय में लम्बित प्रकरण, गौरव दिवस के संबंध में, अंतर्विभागीय बिन्दु, नलजल योजना, पीएम जनमन की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।