11 और 8 साल पुराने स्थायी गिरफ्तारी वारंटी आरोपी को बीजाडांडी पुलिस ने किया गिरफ्तार

175

 

मंडला। थाना बीजाडांडी पुलिस ने 11 वर्ष पुराने प्रकरण और 8 वर्ष पुराने स्थायी गिरफ्तारी वारंटी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी निवास के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम ने 11 वर्ष पुराने प्रकरण क्रमांक 68/13, धारा 138 एनआईए और 8 वर्ष पुराने प्रकरण क्रमांक 438/16, अपराध क्रमांक 76/2016, धारा 279, 337, 304ए आईपीसी में वांछित स्थायी गिरफ्तारी वारंटी पवन कुमार साहू (पिता राजकुमार साहू, उम्र 30 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी निवासी गौराव तालाब, इंदिरा बस्ती, सैनिक सोसायटी, थाना गढ़ा, जिला जबलपुर है।

टीम ने आरोपी के ठिकाने का पता लगाकर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

इस अभियान में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पंवार, उपनिरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, सहायक उपनिरीक्षक हरी ओम शुक्ला, प्रधान आरक्षक रवींद्र मरावी, प्रधान आरक्षक उमाकांत कुम्हरे, आरक्षक प्रशांत अवस्थी, नीरज बीकले, रोहित कुमार कुशवाहा, आलोक मरावी, महिला आरक्षक आरती मल्लाह, सुनीता तेकाम और सायबर सेल मंडला से आरक्षक सूर्यचंद बघेल की विशेष भूमिका रही।

थाना बीजाडांडी पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.