वरदान आश्रम अजनियां में करैंगे श्री यंत्र पूजा – नीलू महाराज

58

दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां वरदान आश्रम अंजनिया के संचालक यज्ञाचार्य नीलू महाराज ने बताया कि 18 दिवसीय अन्नपूर्णा व्रत अनुष्ठान प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष माह में किया जाता है जिसमें शास्त्र अनुसार कलश बनाकर जिसमे पीपल, वट, घृत कुमारी, धान की बाली, पलाश की पत्तियों से पांच पल्लव का निर्माण करके भगवती अन्नपूर्णा का आवाहन किया जाता है,साध्वी कल्पतरु माता जी द्वारा विधि पूर्वक 18 दिनों तक व्रत रखकर माता का पूजन अर्चन किया गया अनुष्ठान के अंतर्गत नित्य प्रति माता अन्नपूर्णा माता अक्षत , शिरीष के पुष्प , गुलाब के पुष्प, काजू ,किसमिस बादाम, खारक मखाना
आंवला जलेबी रोरी सिंघाड़ा,बिल्वपत्र , शमी पत्र आदि पदार्थ से अर्चन किया गया 18 दिनों का व्रत॒ पूरे अनुष्ठान की अवधि में साध्वी कल्पतरु माता जी 18 दिनों तक व्रत रखती है ।जब तक पूजा पूरी नही होती तब तक पानी भी ग्रहण नहीं करती हैं। 8 दिसंबर दिन रविवार के दिन इस अनुष्ठान का समापन किया जाएगा , जिसमे प्रातः काल रुद्राभिषेक किया जाएगा तत्पश्चात विष्णु भगवान का 108 तुलसी पत्र से अर्चन किया जायेगा।श्री यंत्र का सहस्त्रार्चन कर अन्नपूर्णा के भंडारे का आयोजन होगा ।आश्रम के परिकरों ने सभी पुण्यात्माओं से आयोजन में शामिल होने का निवेदन

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.