एन एच 30 पर मेंटेनेंस होते तक टोल प्लाजा बंद रखने की मांग

35

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नेशनल हाईवे तीस में घटिया निर्माण जो आये दिन सुर्खियों में रहती है जो नेशनल हाईवे तीस जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2014/2015 से चल रहा है जहाँ आज तक सड़क पूर्ण नही हो सकी और आज हाइवे कहे जाने वाली सडक में बड़े बड़े जान लेवा खड्ढे हो चुके हैं।
जन संघर्ष मोर्चा महाकौशल के संयोजक विवेक पवार ने बिछिया एस डी एम को आवेदन देकर मांग की है कि एन एच 30 को मंडला से चिल्फी तक रोड मेंटेनेंस करवाएं और मेंटेनेंस कार्य पूर्ण होने तक चार टोला टोल प्लाजा पर वाहनों से वसुली बंद रखी जाय।

मोर्चा संयोजक विवेक पवार के मुताबिक एन एच 30 मंडला से चिल्फी तक अनेक स्थानों पर टूट फूट गया है। रोड फर्नीचर भी अनेक स्थानों से नदारत हैं। जरूरत के अनेक स्थानों पर साईन बोर्ड नहीं हैं। इन सब कारणों से हाइवे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अनेक निर्दोष क्षेत्रीय नागरिक और मूक पशुओं की असमय ही मौत हो चुकी है। अनेक विकलांग हो चुके हैं। अनेक वाहन क्षतिग्रस ही चुके हैं।

ऐसे में मंडला से चिल्फी तक का टोल प्लाजा चारटोला में रोज वाहनों से लाखों रूपये वसूला जाना एक तरह की लूट ही है। लिहाजा मंडला से चिल्फी तक रोड मेंटेनेंस करवाएं और मेंटेनेंस कार्य पूर्ण होने तक चार टोला टोल प्लाजा पर वाहनों से वसुली बंद रखी जाए।

विवेक पवार
सामाजिक कार्यकर्ता
9713686891

Leave A Reply

Your email address will not be published.