बैहर ग्राम सभा अंतर्गत तेंदुपत्ता संग्रहण एवं विपणन गठित समितियों के दायित्व अधिकार व शक्तियों पर चर्चा हुई…
रेवांचल टाईम्स – जनपद पंचायत बैहर जिला बालाघाट में पेसा उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम 2022 अंतर्गत आज दिनांक 31/01/2024 को परियोजना सभा कक्ष बैहर ग्राम सभा अंतर्गत तेंदुपत्ता संग्रहण एवं विपणन गठित समितियों के दायित्व अधिकार व शक्तियों पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में मिलिंद थत्ते (सदस्य वन अधिकार पेसा टास्क फोर्स मध्य प्रदेश शासन द्वारा जनमानस को पेसा प्रावधानों अंतर्गत सभी जानकारियों से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विमल शाह (को- इन्वेस्टिगेटर), सुश्री मीमांसा परोलिया (को-इन्वेस्टिगेटर), लखन मेरावी सामाजिक कार्यकर्ता व विभाग सुरक्षा प्रमुख, गौरव शर्मा सहायक समन्वयक राज्य पेसा सेल भोपाल, राजकुमार उइके पेसा जिला समन्वयक, रामचंद्र तेकाम पेसा ब्लॉक समन्वयक समस्त पेसा मोबिलाइजर उपस्थित रहे।जनपद पंचायत बैहर आयोजित किया गया था। विक्रांत कुमरे जी विधि सलाहकार राजभवन भोपाल एवम समस्त पेसा (सेल) की टीम तथा मंशाराम मंडावी जिला पंचायत सदस्य वा ग्राम सभा पेसा अध्यक्ष,उपस्थित रहे।
पेसा जिला समन्वयक
जिला पंचायत बालाघाट
राजकुमार उईके, पेसा जिला समन्वयक मंडला सोमेंद्र कुशराम, पेसा ब्लॉक समन्वयक नैनपुर प्रतीक उईके
पेसा ब्लॉक समन्वयक
जनपद पंचायत परसवाड़ा
रामचंद्र तेकाम
पेसा ब्लॉक समन्वयक
जनपद पंचायत बैहर
इंद्रकुमार मेरावी
पेसा ब्लॉक समन्वयक
जनपद पंचायत बिरसा
तेजलाल मेरावी