कब रखा जाएगा विनायक चतुर्थी व्रत? जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

44

वैदिक पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश को समर्पित चतुर्थी व्रत का पालन किया जाता है. पंचांग में बताया गया है कि आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर भगवान गणेश और भगवान शिव की उपासना करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. साथ ही व्यक्ति को कई प्रकार के दुखों से मुक्ति मिल जाती है. आइए जानते हैं, कब रखा जाएगा विनायक चतुर्थी व्रत शुभ मुहूर्त और पूजा महत्व.

विनायक चतुर्थी व्रत 2024 तिथि

वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 09 जुलाई सुबह 6:10 पर शुरू हो रही है और इसका समापन 10 जुलाई सुबह 7:50 परहोगा हिंदू धर्म में उदया तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में आषाढ़ माह में विनायक चतुर्थी व्रत 09 जुलाई 2024, मंगलवार के दिन रखा जाएगा.

विनायक चतुर्थी व्रत 2024 पूजा समय और शुभ मुहूर्त

पंचांग में बताया गया है कि विनायक चतुर्थी व्रत के दिन भगवान गणेश की उपासना सुबह 11:04 से दोपहर 01:55 के बीच किया जा सकेगा. साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है. बता दें कि सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05:30 से सुबह 07:50 के बीच रहेगा और इसके बाद रवि योग शुरू हो जाएगा.

क्या है विनायक चतुर्थी व्रत का महत्व?

विनायक चतुर्थी व्रत के दिन भगवान गणेश की उपासना विधि-विधान से की जाती है. हिंदू धर्म में पूजा अनुष्ठान में सबसे पहले भगवान गणेश की ही उपासना होती. ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें ज्ञान और बुद्धि का देवता भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विनायक चतुर्थी व्रत के दिन गणेश जी की उपासना करने से बल, बुद्धि विद्या धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है और जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं. गणेश जी की उपासना करने से ग्रहों के कारण आ रही समस्याएं भी दूर हो जाती है.

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.