भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा
नगर भाजपा द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण, माहिष्मती घाट में नर्मदा जी की पंच चौकी आरती का आयोजन ।
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला:– भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आगामी 25 व 26 दिसम्बर को आयोजित सुशासन दिवस व वीर बाल दिवस का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी के नेतृत्व में नगर मुख्यालय सहित मंडला जिले के सभी मंडलों व बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के शताब्दी समारोह को भाजपा ‘सुशासन दिवस’ के रूप में एक साल तक मनाएगी साथ ही वीर बाल दिवस के मौके पर जिला से लेकर मंडल स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले में मंडल स्तर की वर्चू वल बैठक कर कार्यक्रम तय किए गए हैं,मंडला नगर मंडल में 25 दिसंबर को प्रातः दस बजे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय मंडला में मरीजों को फल वितरण किए जाएंगे तत्पश्चात दोपहर 1:00 बजे सुशासन दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित होंगे शाम को माहिष्मती घाट में नर्मदा जी की पंच चौकी आरती पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्य स्मृति में नगर भाजपा द्वारा की जाएगी।