अंजनी में पेसा महोत्सव एवं सुशासन दिवस बड़ी हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया

243

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बिछिया अंजनी पेसा अनुसूचित जनजाति आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत अंजनी में पेसा महोत्सव कार्यक्रम बड़ी हर्ष उल्लास के साथ में मनाया गया शासन के निर्देशानुसार मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मवई के निर्देशन में दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को ग्राम पंचायत अंजनी पेसा दिवस महोत्सव बड़ी हर्ष उल्लास के साथ पेसा महोत्सव पेसा रैली निकाली गई नुक्कड़ नाटक, पेसा एक्ट नृत्य एवं सुशासन दिवस के तहत शपथग्रहण किया गया। पेसा के बारे में शिवकुमार मरावी सरपंच के द्वारा एवं मनोज कुमार धुर्वे पेसा मोबिलाईजर एवं गिरिजा शंकर बघेल हाई स्कूल प्राचार्य के द्वारा पेसा विस्तार अधिनियम 2022 पेसा कानून के तहत विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित विशेष योगदान – शिवकुमार मरावी सरपंच, गुलाब सिंह उईके उपसरपंच, हीरा सिंह राठौर सचिव, अंतराम मरावी ग्राम रोजगार सहायक, मनोज कुमार धुर्वे पेसा मोबिलाईजर, गिरजा शंकर बघेल हाई स्कूल प्राचार्य, शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक/शिक्षिका, तेजलाल ग्राम कोटवार, ग्राम के पंच बबलू सिंह धुर्वे, कृष्ण कुमार सैयाम, एवं ग्राम की वरिष्ठ नागरिकगढ़ एवं कुढापे मेडम सुपरवाइजर, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्कूल के छात्राएं ग्राम की ग्रामवासीगढ़ उपस्थित रहे।
पेसा के बारे में गांव-गांव मोहल्ले मोहल्ले विस्तार हेतु जागरूक पेसा का विस्तार पेसा को आगे बढ़ाने हेतु बहुत अच्छा पहल रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.