अतिक्रमण से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, भूमाफिया पर कार्रवाई की मांग
भुआ बिछिया (मंडला): नगर परिषद भुआ बिछिया के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की। अवैध अतिक्रमण से परेशान इन ग्रामीणों ने प्रशासन से भूमाफिया के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोग उनकी जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका और सुरक्षा पर संकट खड़ा हो गया है।
धरने पर बैठे ग्रामीण, प्रशासन से मांगी मदद
सुबह से ही ग्रामीण बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन उनकी शिकायतों को अनसुना कर रहा है और भूमाफिया बेखौफ होकर जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ा।
तहसीलदार ने लिया ज्ञापन, कार्रवाई का दिया भरोसा
प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की गई। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का दर्द: ‘भूमाफिया हड़प रहे हमारी जमीनें’
ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से उनकी जमीनों पर खेती हो रही है, जो अब उनके परिवारों के भरण-पोषण का एकमात्र साधन है। लेकिन, भूमाफिया सरकारी तंत्र की अनदेखी का फायदा उठाकर उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।
प्रशासन से उम्मीदें
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। तहसीलदार के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ, लेकिन ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे।
अवैध अतिक्रमण बना बड़ा मुद्दा
मंडला जिले के भुआ बिछिया क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से भूमाफिया के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि प्रशासन इन मामलों में कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है।
दैनिक रेवांचल टाइम्स, भुआ बिछिया