मतगणना के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई प्रेसवार्ता

29

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिडोंरी जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा के निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह की अध्यक्षता में मतगणना के संबंध में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। उक्त प्रेसवार्ता में सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित जिले के पत्रकारगण उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना केन्द्र शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी में स्थापित किया गया है। मतगणना हेतु 24 काउंटिग टेबल बनाये गए हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रॉग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं तथा मतगणना के दिन स्ट्रॉग रूम प्रेक्षक उपस्थिति में खोले जायेंगे। मतगणना 04 जून 2024 को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 शहपुरा के लिए एम.के. प्रजापति तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 डिंडौरी के लिए भूपेन्द्र सिंह प्रेक्षक नियुक्त किये गए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 14-14 राउण्ड में संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र में मीडिया कक्ष स्थापित किया गया है। जिसमें मीडियाकर्मियों के लिए बैठक व्यवस्था, टी.व्ही. इंटरनेट सुविधा, नाश्ते आदि की समुचित व्यवस्था की जाएगी। मतगणना केन्द्र पर मोबाईल आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना वर्जित रहेगा। इसके साथ ही पान, गुटखा, सुपारी व अन्य मादक पदार्थ मतगणना स्थल पर पूर्णतः प्रतिबंधित है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक चेक प्वाइंट पर डीएसपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे।
उक्त प्रेसवार्ता में बताया गया कि मतगणना के संबंध में सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है। अधिकारी-कर्मचारियों को इस हेतु विधिवत प्रशिक्षण दिया गया है। मतगणना के कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपन्न कराये जायेंगे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.