स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस, निकाली जागरूकता रैली
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिडोंरी आज 31 मई 2024 को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है की थीम पर जिला चिकित्सालय डिंडौरी में जन जागरूकता रैली निकाली गई। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया गया। यह रैली का जिला चिकित्सालय से गांधी चौक जयस्तंभ डिंडौरी तक निकाली गई। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय में कार्यशाला का अयोजन किया और सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलवाया गया, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जन जागरूकता के लिए पंपलेट बांटे गए कोटपा एक्ट के बारे में सभी बताया गया। जिसमें मुख्य रूप से डॉ. अजय राज, जिला नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण डॉ. धर्मवीर मार्को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजकुमार डोंगरे, डॉ रोहित शाहू, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रज्ञा, डॉ. दीक्षा डॉ. नेहा डेंटल, जिला समन्वयक आरबीएसके ओम प्रकाश उरैती, अस्पताल प्रबंधक योगेन्द्र उईके, श्री राजकुमार शाहू समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभाव को विस्तार से समझाया गया।