सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की विकास निधि से छोटा रपटा पुल का हुआ कायाकल्प
प्रशासन के कार्यों की स्थानीय नागरिकों ने की प्रशंसा
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा जारी की गई सांसद विकास निधि से नर्मदा नदी पर स्थित पुराने छोटा रपटा पुल का कायाकल्प किया गया। मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि रपटा पुल में पाथवे निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2024=25 की सांसद विकास निधि से राशि अनुशंसित कर जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया गया ,जनहितैषी इस कार्य को कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य को संबंधित एजेंसी से कराया,इस कार्य की स्थानीय नागरिको ने प्रशंसा की है। गौरतलब है कि छोटे पुल में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जिसमें पैदल यात्रियों को आवागमन में काफी कठिनाई होती थी ,मुख्य रूप से यहां इवनिंग व मॉर्निंग वॉक के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, महिलाएं युवा सीनियर सिटीजन्स सबसे ज्यादा आते हैं साथ ही इस पुल से स्कूली छात्र, मजदूर, तीर्थ यात्रियों का पैदल आवागमन बना रहता है। इन दिनों नर्मदा जी की पंच चौकी आरती में शामिल होने महाराजपुर से बड़ी संख्या में नागरिक इसी पुल से पैदल आना जाना कर रहे हैं। छोटे रपटा एवं बड़े पुल में रंग रोगन भी किया जा रहा है जिसके कारण नर्मदा तट की सुंदरता और अधिक बढ़ गई है।