बिना निकासी व्यवस्था बना बाईपास, पवई में जलभराव और जान का खतरा

नहर की निकासी व्यवस्था नहीं, अंडरग्राउंड पुल की कमी से बच्चों की जान को खतरा

30

* दैनिक रेवांचल टाइम्स पवई पवई नगर के वार्ड नंबर 06 नयाखेरा क्षेत्र में बिना उचित योजना और जनहित की चिंता किए बाईपास मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, निर्माण कार्य पूरी तरह मनमाने तरीके से किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में गंभीर जलभराव और सुरक्षा समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं।

नहर के जल की निकासी व्यवस्था ठीक नहीं है,,बढ़ रहा जलभराव

इस क्षेत्र से एक नहर गुजरती है, जिसकी जल निकासी के लिए अब तक कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई है। नयाखेरा के रहवासियों का कहना है कि जल निकासी की अनुपस्थिति के कारण क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे आसपास के मकानों और दुकानों में पानी भरने की आशंका बढ़ गई है।

शिकायतों पर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने इस विषय में तहसीलदार से लेकर एस.डी.एम. तक मौखिक शिकायत की, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे रहवासियों में भारी नाराजगी व्याप्त है।

न अंडरग्राउंड पुल, न स्लिप रोड – बच्चों की सुरक्षा पर संकट

रहवासियों ने यह भी बताया कि बाईपास मार्ग में न तो स्लिप रोड बनाई गई है और न ही अंडरग्राउंड पुल का निर्माण किया गया है। इससे क्षेत्र के बच्चों को स्कूल आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बाईपास पर तेज रफ्तार में वाहनों की आवाजाही के कारण छोटे बच्चों का सड़क पार करना बेहद जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय लोगों का सवाल है कि अगर किसी मासूम के साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

प्रशासन से पुलिया और अंडरग्राउंड पुल निर्माण की मांग*

नयाखेरा के समस्त ग्रामवासी प्रशासन से दो प्रमुख मांगें कर रहे हैं:

1. जल निकासी हेतु पुलिया निर्माण।
2. बच्चों की सुरक्षा हेतु अंडरग्राउंड पुल का निर्माण।

स्थानीय निवासी रानू रतन सिंह बागरी, बिहारी बागरी, लखन बागरी, यादवेंद्र बागरी, लवलेश बागरी और लाल जी बागरी सहित अन्य लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही समाधान नहीं निकाला तो वे बाईपास निर्माण कार्य को रोकने के लिए बाध्य होंगे।

सवाल खड़े करता है प्रशासन की अनदेखी

यह पूरा मामला प्रशासनिक लापरवाही और जनसुनवाई की असफलता को उजागर करता है। समय रहते कदम न उठाए गए तो यह समस्या बड़ा जन आंदोलन का रूप भी ले सकती है I

Leave A Reply

Your email address will not be published.