जनपद पंचायत करंजिया के विभिन्न ग्रामों में प्रातः भ्रमण कर किया निरीक्षण…

57

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स…कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज प्रातः भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत करंजिया के ग्राम पंचायत मानिकपुर के ग्राम लालपुर में जनमन योजना से संबंधित बैगा परिवारों से चर्चा की एवं योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य, पशुपालन, रोजगार सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी ली और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत भुसण्डा के ग्राम लखनपुर के धामिनटोला में निर्माणाधीन बैगा आवासों का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणजनों से चर्चा की।
प्रातः भ्रमण के दौरान ही ग्राम पंचायत पाटन के गोंडी चित्रकला केन्द्र का अवलोकन किया और प्रस्तावित म्यूजियम का स्थल निरीक्षण किया। साथ ही साथ पर्यटन विभाग के मिडवे ट्रीट का निरीक्षण व ग्रामीणों से चर्चा एवं पंचायत के लंबित कार्यों का जायजा लिया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.