आखिर क्यों नहीं थम रहा कान्हा नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला
दो पत्थरों के बीच में फंसा मिला मादा बाघ का शव
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में स्थित कान्हा नेशनल में नही रुक पा रहा है वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला करोड़ो खर्च के बाद में आये दिन हो रही है वन्य प्राणियों की मौत जिम्मेदार मौन, आखिरकार कान्हा नेशनल पार्क में वन्य प्राणी सुरक्षित नहीं नजर आ रहें है जिस तरह से लगातार वन्य प्राणियों की मौत हो रही है और शासन प्रशासन के जवाबदार वन्य प्राणियों की मौत को रोकने के लिए कोई परिणामकारी प्रयास नहीं कर पा रहे हैं कई लाख रुपए वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए खर्च किए जा रहे हैं इसके बावजूद भी वन्य प्राणी सुरक्षित नहीं है तो उन तमाम लोगों के खिलाफ कार्रवाई आखिरकार क्यों नहीं की जा रही है जिनके जिम्मे वन प्राणियों की सुरक्षा की जवाबदारी सोपी गई है उन तमाम बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए जिनके रहते हुए वन्य प्राणियों की मौत हो रही है मंगलवार को वन परिक्षेत्र कान्हा के अंतर्गत एक वन्य जीव मादा बाघ की मृत्यु की घटना सामने आई है कान्हा टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक ने बताया कि सुलकुम नदी बेल वाले कक्ष क्रमांक 119 बीट मुडी दादर कान्हा के अंतर्गत एक वन्य जीव मादा बाघ उम्र लगभग 8 से 10 वर्ष का शव बरामद किया गया है जिसे मौके पर निरीक्षण करने के बाद जो पत्थरों के बीच बुरी तरह से फंसा हुआ पाया गया है प्रकरण के संबंध में संबंधित विभाग नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्य जीव अभी रक्षक मध्य प्रदेश भोपाल से जारी दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सुरक्षित किया गया व डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आसपास छानबीन की कार्यवाही की गई है वहीं डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है विभागीय तौर पर जानकारी के अनुसार शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं प्रोटोकॉल के अनुसार पोस्टमार्टम के साथ शव सैंपल और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शव दाह भस्मीकरण की कार्यवाही सभी संबंधितों की उपस्थिति में की गई है प्रोटोकॉल अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है इस तरह से कई वन्य प्राणियों की मौत हो रही है संबंधित विभाग वन्य प्राणियों की मौत का कारण कहीं प्राकृतिक तो कहीं शिकारी के माध्यम से मौत होना बताते हैं लेकिन सच्चाई क्या है इस विषय पर सही जांच पड़ताल नहीं की जा रही है कारण जो भी है उन का रण को अभी तक दूर क्यों नहीं किया जा रहा है यह जांच का विषय हो गया है जन अपेक्षा है तत्काल सही जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जावे।