थाना कोतवाली की कार्रवाई में 4.84 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

27

 

गोपनीय सूचना पर कार्रवाई, NDPS के अंतर्गत अपराधी गिरफ्तार

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में नशे के खिलाफ मंडला पुलिस की सख्ती जारी स्मैक सहित आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 02.06.2025 की शाम थाना कोतवाली मंडला को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति, जिसका नाम रोहित है, अनिकट क्षेत्र के पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली शफीक़ ख़ान द्वारा तत्काल पुलिस टीम को बताए गए स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूरी सतर्कता से घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रोहित उर्फ राजा सारथी, पिता रमेश सारथी, उम्र 28 वर्ष, निवासी राजेन्द्र प्रसाद वार्ड, मंडला के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 4.84 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹15,000 से ₹20,000 के बीच आंकी गई है।

आरोपी का कृत्य NDPS Act की धारा 8/21 के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली मंडला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी रोहित उर्फ राजा सारथी के विरुद्ध पूर्व में भी NDPS एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी द्वारा यह स्मैक कहां से प्राप्त की गई थी तथा ब्राउन शुगर का स्रोत क्या था, इस संबंध में भी विस्तृत जांच जारी है।

ज्ञात हो कि मंडला पुलिस द्वारा नशे के खात्मे हेतु “ऑपरेशन क्लीन स्वीप” चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नारकोटिक हेल्पलाइन नंबर 7587644166 भी संचालित किया जा रहा है। इस हेल्पलाइन पर कोई भी व्यक्ति अपने आस-पास या मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रूप से साझा कर सकता है।

वही उक्त कार्रवाई एसडीओपी मंडला के निर्देशन थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में उप निरी. सकरू सिंह धुर्वे, प्रआर.पूरन इडपाचे, आरक्षक अमित गरयार, रमेश सिंगरोरे, रामचंद्र कुर्वेती, सुरेन्द्र चौधरी, म.आर.इशिका चौधरी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.