मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल ने लिया पांच मामलो में संज्ञान”
रेवांचल टाईम्स – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने विगत दिवस के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ”पांच मामलों में” संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।जिसमे 2 मामले मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।
मण्डला -जिले के 2 मामले जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला से प्राप्त हुई है।
पानी सप्लाई के लिए पंचायत ने कराया था बोर, अन्य व्यक्ति ने कर लिया कब्जा
मंडला जिले के ग्राम पंचायत सागर में एक महिला किसान की जमीन पर एक नेता द्वारा अवैध कब्जा करने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला किसान की जमीन पर नेता द्वारा अवैध कब्जा कर वहां पंचायत द्वारा कराये गये बोर का उपयोग भी कर रहा है। इस कारण महिला किसान को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पीड़ित महिला किसान ने संबंधित विभाग के अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
जिला अस्पताल में भवन निर्माण के दौरान गिरा श्रमिक
मंडला जिले के जिला अस्पताल में बहुमंजिला भवन निर्माण के कार्य में लगे एक श्रमिक के घायल होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला अस्पताल में क्रिटिकल यूनिट के लिये भवन का निर्माण कराये जाने के दौरान श्रमिकों को बिना सुरक्षा के इंतजाम के ही कार्य कराया जा रहा है। बिना हेलमेट एवं संसाधन के ही श्रमिकों से जोखिम पूर्ण कार्य कराया जा रहा है। इसी दौरान एक श्रमिक कार्य के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह मे मांगा है।