बाबा महाकाल की शाही सवारी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
नगर वासियों का हाल-चाल जानने निकले बाबा महाकाल

रेवांचल टाईम्स – अमरवाड़ा धर्म नगरी अमरवाड़ा में सावन सोमवार के अंतिम सोमवार को अमरवाड़ा नगर के महाकाल मंदिर से बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली गई। जिसमें पूरे नगरवासी बड़े उत्साह ऊर्जा उमंग के साथ शामिल हुए और जिन्होंने बड़े भक्ति भाव के साथ शाही सवारी में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। अमरवाड़ा नगर के महाकाल मंदिर समिति के पदाधिकारी ने बताया कि महाकाल मंदिर से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर बाबा महाकाल की शाही सवारी प्रारंभ हुई जो नगर के बस स्टैंड मंगल भवन मातेश्वरी मंदिर आजाद वार्ड शहीद चौक राम मंदिर गंज बाजार होती हुई मुख्य मार्ग से महाकाल मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना की गई। वहीं महाकाल की शाही सवारी में बाहर से आई हुई झांकी भी प्रस्तुत की गई और एक से बढ़कर एक कर्तव दिखाए गए। वही शोभायात्रा में नगर के सभी जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
तहसील प्रेस क्लब ने शाही सवारी का स्वागत कर वितरित किया फल और पानी
अमरवाड़ा नगर के तहसील प्रेस क्लब ने नगर के शहीद चौक में बाबा महाकाल की शाही सवारी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने शोभायात्रा में चल रहे सभी श्रद्धालुओं को फल और पानी का वितरण किया और सभी ने बाबा महाकाल का स्वागत सत्कार कर सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर तहसील प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।