आसरा केंद्र छिंदवाड़ा द्वारा जनपद हर्रई के अंतर्गत 723 वृद्धजनों का सहायक कृत्रिम उपकरण के लिए किया पंजीयन

64

रेवांचल टाईम्स – आसरा केंद्र छिंदवाड़ा द्वारा लगातार जिले की विभिन्न विभिन्न जनपद पंचायत के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए अत्यंत संघर्ष एवं मेहनत कर रही हैं आसरा केंद्र द्वारा मानना है कि जिले का कोई भी लाभार्थी जो वृद्धजन हो या दिव्यांगजन हो भारत सरकार की किसी भी योजना में पीछे ना रहे इस मनसा को मन में संकल्प के रूप में रखने वाले स्वयं दिव्यांग होने के बाद भी आथक प्रयास कर रहे आसरा केंद्र जिला समन्वयक श्री मुकेश कुमार मालवीय ने जानकारी में बताया कि दिनांक 15 जुलाई 2025 से 02 अगस्त 2025 तक हर्रई जनपद पंचायत के अंतर्गत भिन्न भिन्न ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय बयो श्री योजना एवं ADIP योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक वृद्ध जनों का एवं दिव्यांग जनों का पंजीयन शिविर अन्यत्र किसी मदद के स्वयं के द्वारा संपन्न किया गया जिसमें पूरे हर्रई जनपद से लगभग 700 वृद्ध लाभार्थियों एवं 90 दिव्यांग लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। इस पंजीयन शिविर में 60 वर्ष से अधिक वृद्धजनों के लिए कमर बेल्ट घुटनों के बेल्ट पीठ के बेल्ट गले के बेल्ट कान की मशीन वॉकर व्हीलचेयर छड़ी कमोड चेयर आदि एवं दिव्यांगजनों के लिए बैटरी चलित ट्राई साइकिल व्हीलचेयर बैसाखी छड़ी आदि सहायक कृत्रिम उपकरणों का निशुल्क पंजीयन किया गया पंजीयन शिविर में ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक मोबिलाइजर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.