एक पेड़ मां के नाम एनएसएस वालंटियर ने किया वृक्षारोपण

62

 

रेवाँचल टाईम्स – मंडला जिले के नैनपुर में शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉक्टर जी सी मेश्राम के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जे एस उर्वेती के मार्गदर्शन एवं श्री राहुल विश्वकर्मा के संयोजन में एनएसएस इकाई के द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया डॉ. जे एस उर्वेती ने बताया विशेष पौधारोपण अभियान” के अंतर्गत यह शानदार उपलब्धि, प्रधानमंत्री के “एक पेड़ माँ के नाम” और प्रादेशिक सेना की पहल, “भागीदारी और ज़िम्मेदारी” का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य पारिस्थितिकी को यथास्थिति में बनाए रखना और स्थानीय समुदायों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। ने उपस्थित होकर एक -एक पौधा लगाया वृक्षारोपण में एनसीसी अधिकारी डॉक्टर कैप्टन राजेश मासतकर,क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रवि यादव एनएसएस वालंटियर एनसीसी कैडेट्स महाविद्यालय के छात्राएं उपस्थित हुए

Leave A Reply

Your email address will not be published.