आबकारी विभाग मण्डला की अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही_

37

रेवांचल टाइम्स मंडला दिनांक //07/08/2025 को कलेक्टर सोमेश मिश्रा जिला मण्डला के निर्देशन मे जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में मण्डला जिले में मदिरा के अवैध संग्रहण,परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध की गई कार्यवाही में मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर घुघरी तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत कुसमी गांव भानपुर में स्थित दुर्गा प्रसाद की दुकान के पास स्थित कमरे की विधिवत तलाशी ली गई जिसमे 20 पेटी देसी मदिरा प्लेन जप्त की गई ।जप्त मदिरा की मात्रा 180 बल्क लीटर है जो कि धारण क्षमता से अत्यधिक होने के कारण मदिरा को कब्जे आबकारी लिया जप्त मदिरा की अनुमानित कीमत 75000/-है।आरोपि के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया प्रकरण में विवेचना जारी है।
उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक सर्वेश नागवंशी,मूख्य आरक्षक हरे सिंह,दुर्जन कुलेश,महेश पटेल,रघुनाथ उइके,नेतराम ककोटिया,सत्यपाल,ऋषभ,प्रिया नायडू,आरती डेकाटे उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.