ग्राम पतादेई में चलाया नशा मुक्त भारत अभियान, लोगों ने लिया नशा छोड़ने का संकल्प

110

 

रेवांचल टाइम्स मंडला पतादेई भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम पतादेई में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य गांव को नशा मुक्त बनाना और युवाओं को नशे की लत से बचाना ।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा बहनों, शिक्षकों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। विशेषज्ञों ने शराब, तंबाकू, गुटखा आदि के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले घातक प्रभावों को विस्तार से बताया।कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने “नशा नहीं करेंगे, नशा नहीं करने देंगे” की शपथ ली। गांव के युवाओं ने भी नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

ग्राम वासियो ने कहा कि यह अभियान गांव में लगातार चलाया जाएगा और नशा करने वालों को काउंसलिंग के जरिए मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा।इस अभियान ने ग्राम पतादेई में नई जागरूकता की लहर पैदा की है और उम्मीद है कि गांव जल्दी ही पूरी तरह नशा मुक्त हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.