11 अगस्त सोमवार को भुजलिया पर्व नोनिया करबल बोदरी नदी घाट पर सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा :- सद्भावना भुजलिया उत्सव समिति नोनिया कर्बल के सदस्य एड. देवेंद्र वर्मा ने बताया कि परासिया रोड बोदरी नदी घाट पर विगत 78 वर्षों से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का प्रतीक भुजलिया पर्व ग्राम पंचायत नोनिया करबल के और परतला के लोग पुरानी परंपरा को मनाते चले आ रहे हैं छिंदवाड़ा से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर पुरानी ग्राम पंचायत लोनिया कर्बल और परतला जो वर्तमान में नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमण के 40 45 47 48 01 के वार्डवासियों द्वारा सद्भावना भुजलिया उत्सव समिति के माध्यम से नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा और आम जनमानस के सहयोग से पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का वातावरण निर्मित कर आपसी सामंजस बनाते हुए सभी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर यह भुजलिया पर्व मानते चले आ रहे हैं 11 अगस्त 2025 को दिन सोमवार बड़ा नोनिया से एक चल समारोह दोपहर 3:00 बजे से बोदरी नदी आयेंगे दूसरी टीम रेलवे क्रासिंग के आगे महुआ टोला आदर्श नगर के पीछे से दोपहर 2:30 बजे से चल समारोह गाजे बाजे डी जे.के साथ नाचते गाते महिला पुरुष बच्चों सहित भुजलिया लेकर बोदरी नदी पर 5 बजे तक आयेंगे और नोनिया बस्ती कतिया मोहल्ला से शैला गैड़ी मे टीम के साथ 2:30 बजे से निकलेंगे और मुख्य परासिया रोड से बोदरी नदी घाट पर पहुंचकर भुजलिया विसर्जन करेंगे और नदी पर लगी तोरण तोड़ने के पश्चात सभी लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे जहां पर मुख्य अतिथि जिले के सांसद विवेक बंटी साहू कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पालिका निगम के महापौर विक्रम आहाके विशिष्ट अतिथि गण सुश्री अनुसुइया उईके पूर्व राज्यपाल मणिपुर छत्तीसगढ़, पूर्व केबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना ,पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ शेषराव यादव व ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे नगर पालिका निगम के अध्यक्ष सोनू मांगो सेवादल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश कपाले सहित आमंत्रित अतिथिगण की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया जाएगा और चल समारोह व भुजलिया पर्व के टोली प्रभारी को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा एवं विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वालों को सद्भावना भुजलिया समिति द्वारा सम्मानित किया जाना है बुजुर्गों का सम्मान एवं इस परंपरा को जीवित रखने वालों का भी सम्मान किया जाना प्रस्तावित है यहां पर विगत 78 वर्षों से यह पर्व मनाया जा रहा है सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया जाएगा भुजलिया उत्सव में आए दुकानदारों से किसी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाने का निवेदन सद्भावना भुजलिया उत्सव समिति नोनिया करबल छिंदवाड़ा ने नगर पालिका निगम से किया है समिति के सदस्यों ने नागरिकों से आपसी भाईचारा बढाने पुराने भेदभाव मिटाकर मेलजोल बढाकर सोहार्द के साथ भुजलिया शांति एवं सद्भाव के साथ परंपरागत भुजलिया पर्व मनाने का आह्वान किया है ।