विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर किया आम नागरिकों से अपील
रेवांचल टाइम्स मण्डला :- आयुष विभाग के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर बोकर मण्डला में पदस्थ चिकित्सक राधेलाल नरेटी ने हर साल की तरह इस साल भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर आम नागरिकों से अपील की है कि कम से कम प्रत्येक साल में 5 पौधारोपित करें । यह दिन हमें प्रकृति के महत्व की याद दिलाता है और यह प्रेरणा देता है है कि अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूक और सक्रिय बनें पर्यावरण हमें जीवन देता है – शुद्ध हवा,साफ पानी, भोजन और एक सुंदर जीवन , लेकिन आज यह गंभीर खतरें में है।
मानव गतिविधियों के कारण वनों की कटाई , जलवायु, परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता की हानि बढ़ रही है। यदि हम अभी भी नही जागे, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन मुश्किल हो जायेगा। इसलिए यह आवश्यक है कि हम पर्यावरण संरक्षण को अपनी जिम्मेदारी समझें न कि सिर्फ एक विकल्प।
छोटे-छोटे प्रयास जैसे कि पेड़ लगाना, प्लास्टिक का कम उपयोग,जल और बिजली की बचत और कचरे का सही निष्पादन बड़े बदलाव ला सकते हैं। स्कूल, कालेज,समाज और हर व्यक्ति को इसमें भागीदारी बनना होगा । इस पर्यावरण दिवस पर हम,सब यह संकल्प लें कि प्रकृति से प्रेम करेंगे, उसे बचाएंगे और एक हरा-भरा भविष्य संवारेंगे।