गंगा दशहरा के दिन शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं,
इससे शनि की साढ़ेसाती, ढैया व राहु का अशुभ प्रभाव कम हो सकता है।*
रेवांचल टाईम्स – इस दिन गंगा स्त्रोत का पाठ करने से पापों से मुक्ति मिल सकती है।
गंगा दशहरा के दिन पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए गंगाजल से पितरों का तर्पण करें।
गंगा दशहरा पर गंगाजल व तुलसी के कुछ पत्ते डालकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इससे मान लक्ष्मी का आशीर्वाद भी बना रहेगा जल में डाली गई तुलसी को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। धार्मिक मान्यता अनुसार, ऐसा करने से बरकत आती है
पीपल के नीचे पूजा करें
गंगा दशहरा के दिन दीपदान जरूर करें। इससे जीवन में खुशहाली आएगी
ब्राह्मण या किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं
घर-परिवार में कलह-क्लेश कम करने के लिए गंगा दशहरा के दिन गंगाजल को घर के कोने में छिड़कें। इससे घर की नेगेटिविटी दूर होत सकती है।
पं मुकेश जोशी 9425947692