नैनपुर पुलिस का सराहनीय मानवीय प्रयास मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को परिजनों से मिलाया, सोशल मीडिया और स्थानीय सहयोग बना सेतु
रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के नैनपुर पुलिस ने मानसिक महिला को परिजनों से मिलाया पुलिस की मानवीय पहल: बिछड़ी महिला अपनों से मिली
थाना नैनपुर पुलिस द्वारा लगभग एक माह से नैनपुर में रह रही मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को उसके परिजनों से मिलवाया गया। महिला का नाम सुधा (उम्र लगभग 53 वर्ष) है, जो हिंदी भाषा नहीं बोल पा रही थी, जिससे उसकी पहचान कर पाना बेहद कठिन कार्य था।
इस जटिल स्थिति में नैनपुर पुलिस ने सोशल मीडिया का अत्यंत प्रभावी उपयोग किया। सोशल मीडिया विशेष रूप से तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, हैदराबाद और चेन्नई से जुड़े सोशल मीडिया ग्रुप्स और हैंडल्स के माध्यम से महिला की जानकारी साझा की गई।
इसके साथ-साथ रेलवे विभाग में कार्यरत दक्षिण भारतीय कर्मचारियों तथा स्थानीय नागरिकों से भी निरंतर संवाद और सहयोग लिया गया। इन समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप महिला की पहचान संभव हो सकी और उसके परिजनों का पता चला। महिला का भाई एवं जीजा दिनांक 04 जून 2025 को चेन्नई से नैनपुर पहुंचे। आवश्यक सत्यापन और पूछताछ के उपरांत महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिसे लेकर वे चेन्नई रवाना हो गए।
इस संवेदनशील एवं मानवीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा सराहना करते हुए संबंधित को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
परिजनों ने नैनपुर पुलिस और स्थानीय नागरिकों द्वारा किए गए इस संवेदनशील एवं मानवीय कार्य के लिए आभार प्रकट किया। यह घटना पुलिस और समाज के सहयोग से मानवीय मूल्यों की सशक्त मिसाल प्रस्तुत करती है।